Karnal News कांग्रेस नेता राजेश वैध की टिकट को लेकर किया हवन

0
91

तरावड़ी। पंजाबी समाज के युवा नेता रवि धमीजा व गौरव धमीजा द्वारा आज नीलोखेड़ी शहर में किसान बस्ती में मन्नू धर्मशाला मे हवन व कीर्तन का आयोजन किया । जिसमें नीलोखेड़ी विधान सभा से कांग्रेस नेता प्रोफेसर राजेश वैध की टिकट को लेकर माता के दरवार में हाजिरी लगाने के लिए सेंकड़ों शहरों वासियों ने शिरकत की। महिलाओं ने भजन गाए व माता रानी के चरणों मे इलाके की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला और सब ने एक सुर मे राजेश वैध को जिताने का संकल्प लिया। उपस्थित जनता समूह ने कहा कि राजेश वैध पिछले 5 वर्षो से हल्के की जनता के सुख दुख में बराबर खड़ा नजर आता है और हम सब के बीच में पूरी तरह से रस बस चुका है। इस अवसर पर नगर पालिका नीलोखेड़ी के उप प्रधान प्रेम मुंजाल,सुमित शर्मा, कर्म सिंह, मुकुंद कात्याल,भाटिया, कृष्ण कपूर, राजू भाटिया, ललित जावा, मोनू बरसालू, मुख्तार सिंह, रमेश चंद्र भाटिया, राहुल भाटिया, चिंटू कटारिया,रमेश चौहान, एडवोकेट संजीव समेत सेंकड़ों महिलाओं ने भजन कीर्तन कर शिरकत की ।