Karnal News : हरियाणा बनेगा आयुर्वेदिक दवाइयां का बड़ा एक्सपोर्टर स्टेट, 10 वर्षों में निर्यात को तीन गुना बढ़ाने का है लक्ष्य

0
111
Karnal News : हरियाणा बनेगा आयुर्वेदिक दवाइयां का बड़ा एक्सपोर्टर स्टेट
Karnal News : हरियाणा बनेगा आयुर्वेदिक दवाइयां का बड़ा एक्सपोर्टर स्टेट

Karnal News | करनाल | इशिका ठाकुर | आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति अब लोगों में प्रसिद्ध होती जा रही है। जिसके चलते अब सरकार भी इसके ऊपर गंभीर चिंतन कर रही है ताकि इसके प्रारूप को और ज्यादा बढ़ाया जा सके। शनिवार को करनाल में एडमाह की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा एक दिवसीय सम्मलेन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एडमाह के प्रदेश अध्यक्ष अनूप भरद्वाज ने की। जिन्होंने पूरे प्रदेश से आये हुए सभी ड्रग्स उत्पादकों का स्वागत किया।आज के सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. दलीप मिश्रा एवं वशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. सतपाल रहे।

आयुष विभाग ने आयुर्वेदिक ड्रग्स उत्पादों को दिखाई निर्यात की राह, प्रदेश के किसानों को भी मैन्युफैक्चरर से जोड़ा जाएगा। किसानों को खेती में नए विकल्प के साथ आमदनी बढ़ाने का अवसर मिलेगा, किसान करेंगे जड़ी बूटियों की खेती। केंद्रीय आयुष मंत्रालय की टीम ने राज्य के आयुर्वेदिक दवाई उत्पादों को निर्यात के क्षेत्र में कदम बढ़ाने के लिए राह दिखाई है। करनाल में आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए दवाई उत्पादकों को आयुष और एक्सपोर्ट विभाग के अधिकारियों ने निर्यात संबंधी तमाम जानकारी दी ।

आयुष निर्यात संवर्धन परिषद् की तरफ से डॉ. तृप्ता दीक्षित, आशुतोष श्रीवास्तव, मिहिर अजित शाह एवं दर्शित जोशी ने सभी सदस्यों को ट्रेनिंग दी। हरियाणा आयुष विभाग के अधिकारी एवं मुख्य अतिथि डॉ दलीप मिश्रा ने बताया कि हरियाणा को आयुर्वेदिक दवाई निर्यात का बड़ा केंद्र बनाया जा रहा है। आयुर्वेदिक दवाइयों के निर्यात में बहुत अधिक संभावनाएं है। इसलिए आयुष विभाग प्रदेश के मनुफैकचर्स को एक्सपोर्ट से जोड़ना चाहता है।

दवा निर्मातागुणवत्ता और मानकों का ध्यान रखते हुए अपने प्रोडक्ट और दवाई अंतरराष्ट्रीय बाजार में ले जा सकते है। मिश्रा ने बताया कि निर्यात बढ़ने से दवा बनाने वाली कंपनी के साथ हरियाणा के किसानों को भी लाभ मिलेगा। आयुष विभाग किसानों को दवाई बनाने वाली कंपनियों से जोड़ने में ब्रिज का काम करेगा।

किसान जड़ी बूटियों की खेती करेंगे और इसे कंपनियां खरीद करेगी। इससे कंपनियों को उच्च श्रेणी का कच्चा माल उपलब्ध होगा और किसानों को खेती के नए विकल्प और अधिक आमदन मिलेगी। इस बैठक में मुख्य रूप गुलशन डाबर, गुलशन सेतिया, निश्छल प्रूथी, डॉ ललित मोहन, डॉ परवीन छाबरा, अभिषेक गुप्ता, दीपक मेहता आदि सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : 25वां कारगिल विजय दिवस – भारतीय सेना डी5 मोटरसाइकिल रैली को अंबाला से कारगिल युद्ध स्मारक, द्रास के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

यह भी पढ़ें : Panchkula News : अमित शाह आधुनिक भारत की राजनीति के चाणक्य, उनका मार्गदर्शन मिलना हमारा सौभाग्य : अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कर रही है लगातार जनहित के कार्य – राजेश लाडी