Karnal News : भाजपा सरकार मे हुए अभूतपूर्व विकास से हरियाणा प्रदेश हुआ मजबूत- कल्याण

0
101
Haryana state became stronger due to unprecedented development under BJP government - Kalyan

(Karnal News) घरौंडा। रविवार को घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने विधानसभा के गाँव अमृतपुर कला, नगला मेघा, रसीन, हसनपुर व खोराखेडी मे जन सम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधन के दौरान कहा कि पहली बार हरियाणा मे ऐसी सरकार बनी जिसने बिना किसी भेदभाव के अभूतपूर्व विकास किया तथा योग्य बच्चों को बिना पैसे मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरिया दी जिससे पढ़ने वाले बच्चों को होंसला मिला ओर उन्होंने अपना ध्यान पढ़ाई लिखाई पर केंद्रित किया वरना इससे पहले सभी सरकारों मे नौकरिया बेचीं जाती थी तथा काबिल ओर गरीबो के बच्चे भटकते फिरते थे उन्होंने कहा कि अगर पिछली सरकारों ने थोड़ा भी काम किया होता तो क्षेत्र की ये दुर्दशा न होती ओर जो दुर्दशा पिछली सरकारों की दें थी उसको सुधारने मे भाजपा नेतृत्व ने 10 लगभग 10 साल दिन रात मेहनत की तब जाकर आज हमारे क्षेत्र मे वो सभी सुविधाएं मिली जिनसे लोग वँचित थे। भाजपा सरकार ने पुरानी ओर बिगड़ी हुई व्यवस्थाओ को ठीक करने का काम किया जिससे आज पात्र लोगो को घर बैठे सुविधाओं का लाभ मिल रहा है वरना पुरानी सरकारों मे सत्ता मे बैठे ताकतवर लोगो के चककर लगाने पड़ते थे छोटे छोटे कार्यों के लिए भी।