इशिका ठाकुर, Karnal News:
करनाल में मंगलवार को सेक्टर-12 सचिवालय परिसर में सांसद कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया और भाजपा नेता मौजूद रहे। सांसद भाटिया ने कहा कि भाजपा केवल सत्ता में आने की लालसा से नहीं, अपितु सेवा भाव से काम करती है।
पंजाब को बड़ा भाई बनने की हिदायत
उन्होंने कहा कि अब सप्ताह में 2-3 दिन करनाल कार्यालय में रहेंगे। अभी दिन तय नहीं किया गया है। विधायकों दी धमकी पर सांसद ने कहा कि हरियाणा के कई विधायकों को धमकी दी गई है। सरकार की ओर से एसआईटी गठित की गई है। जो जांच कर रही है। धमकी देने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। सांसद ने कहा कि केंद्र ने हरियाणा विधानसभा के लिए जमीन देने की घोषणा की है, जिस पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि पहले लोग चंडीगढ़ पर अपना हक जातते रहे, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं उठाया। मुख्यमंत्री ने इस मामले पर कम बोले और काम करके दिखाया। उन्होंने पंजाब को बड़ा भाई बताते हुए कहा कि हरियाणा पंजाब का छोटा भाई है। वह पंजाब के लोगों से कहना चाहते हैं कि वह उनका हक न मारे चाहे, वह पानी का हो या फिर क्षेत्र का।
कालोनाइजरों का अवैध कालोनियों में प्लाट बेचना गलत
हरियाण में बढ़ रही गैंगवार के सवाल पर सांसद ने कहा कि मामले में सरकार बहुत गंभीर है। इस मामले में सरकार कड़े एक्शन भी ले रही है सरकार की ओर से इंटर्नल सिक्योरिटी की मीटिंग ली जा रही है। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री इस मामले पर गंभीर हैं। गरीब लोगों के मकान नहीं टूटने चाहिए, मैं भी इस बात से सहमत हूं, लेकिन गरीब लोगों को भ्रमित करके अवैध कॉलोनियों में प्लाट बेचकर ठगा जाता है। यह सिस्टम काफी वर्षों से चला है। सरकार इसे ठीक करने में लगी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने कार्यकाल के दौरान अब तक हजारों कालोनियों को वैध किया है और उन कालोनियों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई है।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर चेयरपर्सन निर्मला बैरागी, नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, पार्षद मेघा भंडारी, वीर विक्रम कुमार, भाजपा जिला महामंत्री सुनील गोयल, राजबीर शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी डॉ० अशोक कुमार, भाजपा नेता अशोक सुखीजा, नरेन्द्र गोरसी, विरेन्द्र चौहान, मेहर सिंह कलामपुरा, हरपाल कलामपुरा, श्याम सिंह चौहान, कुलदीप शर्मा, अमरनाथ सौदा, शमशेर सिंह नैन, मीना चौहान, इंद्रा, ईलम सिंह, प्रवीन लाठर, कृष्ण गर्ग, रघुमल भट्ट एवं अन्य वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत