हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा जिला में शांतिपूर्ण सम्पन्न, 8246 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा 

0
422
Haryana Civil Service Exam Concluded
Haryana Civil Service Exam Concluded
  • प्रात:कालीन सत्र में 4149 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 10515 अनुपस्थित रहे
प्रवीण वालिया, Karnal News:
हरियाणा सिविल सर्विस (प्रारम्भिक परीक्षा) रविवार को जिला में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गए थे। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि इसके लिए शहर के विभिन्न 36 शिक्षण संस्थाओं में 47 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।

परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी

इनमें 14664 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देनी थी, जिनमें से 8246 परीक्षार्थी परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि प्रात:कालीन सत्र में 4149 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 10515 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार सायंकालीन सत्र में 4097 परीक्षार्थी परीक्षा दी, जबकि 10567 अनुपस्थित रहे।

ओवर ऑल इंचार्ज

उपायुक्त ने बताया कि एचसीएस परीक्षा को निष्पक्ष, नकल रहित और शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए 6 प्रशासनिक अधिकारियों को अलग-अलग सेंटर देकर ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया था, जबकि 14 अधिकारियों को डयूटी मैजिस्ट्रेट-सह-फ्लाईंग स्क्वायड नियुक्त किया गया था। इसके अलावा रिजर्व स्टाफ भी रखा गया था।