आज समाज डिजिटल, Karnal News :
प्रवीण वालिया, करनाल : सांसद संजय भाटिया ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में सुधारीकरण को लेकर गुजरात के बाद हरियाणा राज्य का नाम देश में आगे आया है, इसका श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है। हरियाणा में जगमग योजना के तहत गांवों में भी अब 24 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि समूचे देश की बात करें तो यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है और इस विकास के तहत वर्ष 2014 से 2018 के बीच देश के 18374 गांवों और करीब 2 करोड़ 86 लाख घरों को बिजली से जोडक़र आमजन के जीवन को रोशन किया गया।
जितनी बिजली की जरूरत है, उतना ही उसका प्रयोग करें
सांसद शनिवार को स्थानीय पंचायत भवन में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में वर्चुअल संवाद के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया और कुछ स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में बिजली विभाग से संबंधित विभिन्न स्कीमों के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया और फीडबैक ली तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि आज भारत देश बिजली के क्षेत्र में ना केवल सक्षम हुआ है बल्कि दूसरे देशों को भी बिजली निर्यात कर रहा है। उन्होंने कहा कि जितनी बिजली की जरूरत है, उतना ही उसका प्रयोग करें।
बिजली के क्षेत्र में सुधार के लिए रोडमैप तैयार किया है
सांसद ने कहा कि उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम पिछले लगभग 8 वर्ष के दौरान बिजली के क्षेत्र में हुए ढांचागत व अभूतपूर्व सुधार की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के दृष्टिगत देशभर में आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बिजली हर-घर की जरूरत है। सरकार ने आमजन की इस जरूरत को पूरा करते हुए उन परिवारों के जीवन को बदलने का काम किया है, जिन्हें लंबे समय तक बिजली मुहैया नहीं हुई थी। यही नहीं सरकार ने लक्ष्य के साथ आगे बढ़ते हुए बिजली के क्षेत्र में सुधार के लिए रोडमैप तैयार किया है। यह रोड़मैप तैयार करना प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच का परिणाम है और यह विजन हमेशा सरकार का मार्गदर्शन करता रहेगा।
बिजली क्षमता विस्तार के लिए बेहतर काम किया है
उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली क्षमता विस्तार के लिए बेहतर काम किया है, जिससे बिजली के उत्पादन में 1 लाख 69 हजार मेगावाट से ज्यादा की असाधारण वृद्धि हुई है। सौर उर्जा, पवन उर्जा और लघु जल विद्युत जल परियोजनाओं को नई गति और नये उत्साह के साथ आगे बढ़ाया गया है। परिणामस्वरूप भारत आज एक बिजली बहुल देश है। विद्युत नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा 2 लाख करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि विभिन्न योजनाओं जैसे इंटीगे्रटिड पावर डेवेलपमेंट स्कीम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सौभाग्य योजना को लागू करने में खर्च की गई है। वर्ष 2014 में जहां 76 गीगावाट बिजली उत्पादन गैर परम्परागत उर्जा स्त्रोतों से होता था, आज यह क्षमता दोगुनी होकर 160 गीगावाट तक हो गई है।
2 करोड 86 लाख घरों को बिजली से जोड़कर हर घर को बिजली देने के लक्ष्य को पा लिया है
वर्ष 2021 में रिन्युएबल ऐनर्जी का 40 प्रतिशत क्षमता मिश्रण हासिल कर लिया गया है और वर्ष 2030 तक गैर परम्परागत उर्जा स्त्रोतों से 500 गीगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो कुल बिजली उत्पादन का 50 प्रतिशत होगा। सौभाग्य योजना के अंतर्गत सरकार ने देश के सभी घरों में बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 16 हजार 320 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च की है और मात्र 18 महीनों के अंतराल में 56 बिजली कम्पनियों के अथक प्रयासों से 2 करोड 86 लाख घरों को बिजली से जोड़कर हर घर को बिजली देने के लक्ष्य को पा लिया है।
100 प्रतिशत घरेलू विद्युतिकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया गया
सांसद ने बताया कि वर्ष 2014 में देश के 18374 गांव ऐसे थे, जहां बिजली की सुविधा नहीं थी। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत इन गांवों को बिजली से जोड़ने के लिए एक हजार दिनों का लक्ष्य रखा गया है और 28 अप्रैल 2018 को लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए वह ऐतिहासिक दिन आया जब मणिपुर के अति दुर्गम गांव लिसांग में बिजली का बल्ब रोशन कर इसे देश में 100 प्रतिशत गांव विद्युतिकरण और 100 प्रतिशत घरेलू विद्युतिकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।
विभाग की उपलब्धियों एवं कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी
कार्यक्रम में यूएचबीवीएनएल के अधीक्षक अभियंता जितेन्द्र सिंह नारा ने अतिथियों का स्वागत किया और बिजली विभाग की उपलब्धियों एवं कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत केन्द्र सरकार के साथ कदमताल करते हुए कईं ढांचागत सुधार किये है। म्हारा गांव जगमग गांव योजना इसी बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है, जिसके तहत हरियाणावासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। इस योजना के तहत नये कनैक्शन उपलब्ध करवाना, खराब मीटर को बदलना, बिजली बिलों को ठीक करना, अनाधिकृत बिजली लोड को नियमित करना तथा पुराने क्षतिग्रस्त कंडक्टर को एबी केबल से बदलना तथा उपभोक्ताओं के बिजली के मीटरों को परिसर से बाहर स्थानांतरित करना आदि कार्य शामिल है। यही नहीं बड़ी संख्या में बिजली के नये सबस्टेशनों की भी स्थापना की गई है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सतलुज जल विद्युत निगम के वरिष्ठ महाप्रबंधक अजय भूषण डोगरा ने अतिथियों का धन्यवाद किया और भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की उपलब्धियों का व्याखान किया। इस अवसर पर एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, नगराधीश मंयक भारद्वाज, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, भाजपा नेत्री मंजू खैंची, कार्यकारी अभियंता धर्म सिंह सुहाग, कार्यकारी अभियंता सोमबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता मनेन्द्र सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : महिलाओं के लिए खास क्यों हरियाली तीज
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ