स्नेही ब्रह्मचारियों ने यज्ञोपवीत धारण किया

0
370
Karnal News/Gujarat Governor Acharya Devvrat
Karnal News/Gujarat Governor Acharya Devvrat
इशिका ठाकुर, नीलोखेड़ी/करनाल :
गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत सोमवार को गुरूकुल नीलोखेड़ी परिसर में स्नेही ब्रह्मचारियों के उपनयन संस्कार में शामिल हुए। इस सुअवसर पर स्नेही ब्रह्मचारियों ने यज्ञोपवीत धारण किया। उपनयन संस्कार का विस्तृत अभिप्राय बताते हुए राज्यपाल ने ब्रह्मचारियों को अपना शुभाशीष प्रदान किया और कहा कि इस पवित्र संस्कार के उपरांत ही बालक के जीवन में भौतिक तथा आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है।

 

 

Karnal News/Gujarat Governor Acharya Devvrat
Karnal News/Gujarat Governor Acharya Devvrat

ब्रह्मचारी के रुप में एक नए और अनुशासित जीवन की शुरूआत होती है

भगवान के ज्ञान के अधिग्रहण के प्रतीक इस संस्कार के बाद ही ब्रह्मचारी के रुप में एक नए और अनुशासित जीवन की शुरूआत होती है। इस अवसर पर गुरुकुल नीलोखेड़ी के 30 आचार्यों द्वारा ब्रह्मचारियों के उपनयन संस्कार की सभी प्रक्रियाएँ संपन्न की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक अच्छे समाज के निर्माण में अपनी सहभागिता का प्रण लिया।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच