कावड़ लेने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मध्यनजर करनाल पुलिस की ओर से गाइडलाइन जारी 

0
350
Guidelines Issued for the Safety of Kavad Devotees
Guidelines Issued for the Safety of Kavad Devotees
  • नशा करके यात्रा करने, हुडदंग बाजी करने व किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने पर पूर्णतया रहेगी पाबंदी : पुलिस अधीक्षक
प्रवीण वालिया, Karnal News:         
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कावड़ मेला यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मध्यनजर आवश्यक कदम उठाने व कावडियों की आवश्यक जानकारी एकत्रित करने हेतू सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्जों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

कावड़ लेने जाने वाले श्रद्धालु पूर्ण जानकारी देकर जाए

इसके साथ ही कावड़ लेने के लिए जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से सहयोग कि अपील की गई है कि कावड़ लेने जाने से पूर्व सभी श्रद्धालु संबधित थाने में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर व वाहन नम्बर संबंधी इत्यादी पूर्ण जानकारी देकर जाए। ताकि कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो संबंधित प्रदेश की पुलिस से समन्वय स्थापित कर समय रहते जरूरी कदम उठाए जा सकें और समस्या का निवारण किया जा सके। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं द्वारा कावड़ लेने जाने के लिए श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा भी ऑनलाईन पोर्टल  https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad शुरू किया गया है।

श्रद्धालुओं का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अवश्य

श्रद्धालु इस पोर्टल पर भी अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं। करनाल पुलिस का प्रयास है कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान जिन रास्तों से कावड़ यात्रियों के गुजरने की संभावना है, उन रास्तों पर पुलिस की प्रयाप्त तैनाती रहेगी। पुलिस के भरसक प्रयासों के बावजूद भी अगर कोई सड़क दुर्घटना होती है तो उस समय पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लिया जाएगा और साथ ही मेडिकल की सुविधा उपलब्ध करवाने का ध्यान रखा गया है।

नशा करके व हथियार लेकर ना चलें

Guidelines Issued for the Safety of Kavad Devotees
Guidelines Issued for the Safety of Kavad Devotees

कावड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के उन जिलों के प्रशासन के साथ भी समन्वय स्थापित किया गया है, जिन जिलों की सीमा करनाल जिले की सीमा से लगती है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से आग्रह किया कि कावड़ यात्रा एक अच्छे उद्देशय के लिए की जाती है। इसलिए कोई भी व्यक्ति इस यात्रा में नशा करके व किसी प्रकार का हथियार लेकर ना चलें और किसी भी प्रकार की हुडदंग बाजी ना करें। इस तरह की गतिविधियों पर पूर्णतया पांबदी रहेगी। करनाल पुलिस की आमजन से अपील है कि जिला करनाल या आसपास के जिलों से कावड़ लेने जाने वाले व्यक्ति इस यात्रा को सही ढंग से व सद्भावना से करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करने में पुलिस का सहयोग करें।ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन