Karnal News सरकार द्वारा सब्जी की किस्मों के बीजों की मिनी किट पर दिया जा रहा है 50 प्रतिशत अनुदान

0
181
karnal news govt giving 50 percent subsidy on mini kits of seeds of vegetable
karnal news govt giving 50 percent subsidy on mini kits of seeds of vegetable
करनाल: हरियाणा सरकार के द्वारा  किसानों के द्वारा कई योजनाएं चलाई हुई है वहीं  बागवानी को बढ़ावा देने के लिए भी सब्जियों पर कई प्रकार की योजनाएं चलाई हुई है।   उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा विकसित की गई सब्जी की किस्मों के बीजों की मिनी किट  50 प्रतिशत अनुदान पर दी जा रही है। इस खरीफ सीजन में हरियाणा बीज निगम (एचएसडीसी) बीज बिक्री केंद्रों पर किसानों को भिंडी व घीया के बीज की मिनी किट पर अनुदान का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि भिंडी फसल की वर्षा उपहार किस्म जिसकी पैकिंग 1.5 किलोग्राम है और बिक्री दर प्रति मिनी किट 255 रुपये है, जिस पर 127.50 रुपये अनुदान राशि (50 प्रतिशत) प्रति मिनी किट का प्रावधान किया गया है। किसान का हिस्सा 127.50 रुपये प्रति मिनी किट निर्धारित किया गया है। भिंडी फसल की हिसार उन्नत किस्म जिसकी पैकिंग 4 किलोग्राम है और बिक्री दर प्रति मिनी किट 680 रुपये है, जिस पर 340 रुपये अनुदान राशि (50 प्रतिशत) प्रति मिनी किट तथा किसान का हिस्सा 340 रुपये प्रति मिनी किट तथा भिंडी फसल की हाइब्रिड एचबीएच-142 किस्म जिसकी पैकिंग 750 किलोग्राम है और बिक्री दर प्रति मिनी किट 555 रुपये है, जिस पर 277.50 रुपये अनुदान राशि (50 प्रतिशत) प्रति मिनी किट व किसान का हिस्सा 277.50 रुपये प्रति मिनी किट निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार से घीया फसल की हाइब्रिड एचबीजीएच-35 किस्म जिसकी पैकिंग 400 किलोग्राम है और बिक्री दर प्रति मिनी किट 820 रुपये है, जिस पर 410 रुपये अनुदान राशि (50 प्रतिशत) प्रति मिनी किट व किसान का हिस्सा 410 रुपये प्रति मिनी किट निर्धारित किया गया है। डीसी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उद्यान विभाग, हरियाणा के टोल फ्री नंबर 1800-180-2021, वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हॉर्टहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन, ई-मेल हॉर्टिकल्चर एटदीरेट एचआरवाई डॉट एनआईसी डॉट आईएन अथवा जिले के जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।