करनाल: प्रदेश में नशे पर रोक लगाने के लिए सरकार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी भरपुर प्रयास कर रहा है हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हरियाणा में बढ़ रहे नशे पर लगातार नियंत्रण कर रहा है और नशा तस्करों को गिरफ्तार करके नशे पर काबू किया जा रहा है। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह, भा. पु. से. के तत्वधान मे हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माद्यम से विशेष अभियान के तहत मीटिंग की गई, जिसमें वाणिज्य मात्रा के मामलो मे नशा तस्करों को पकड़ने मे बढ़ोतरी करने हेतु दिशानिर्देश दिए गए।

आज इसको लेकर मधुबन स्थित हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुखयालय पर विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माद्यम से मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्वयं ओ पी सिंह, प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, HSNCB द्वारा की गई। मीटिंग में विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माद्यम से हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप पुलिस महानिरीक्षक सिमरदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत, पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार व ब्यूरो की सभी जिला यूनिटों के उप पुलिस अधीक्षक तथा हरियाणा के सभी पुलिस जिलों और कमिशनरीओ के NDPS नोडल अधिकारी शामिल हुए।

ब्युरो के मुखिया ओ पी सिंह ने मीटिंग की शुरुआत करते हए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और हरियाणा पुलिस को हरियाणा राज्य मे दिन प्रतिदिन बढ़ते नशे की समस्या पर लगाम लगाने के लिए पूरे राज्य भर मे 09 जुलाई 2024 से विशेष अभियान के तहत वाणिज्य मात्रा के मामलो मे नशा तस्करों को पकड़ने मे बढ़ोतरी करने के आदेश दिए। उन्होंने नशा तस्करों को पकड़ने मे आने वाली समस्यो और उनके समाधान के बारे मे विस्तृत चर्चा की तथा वाणिज्य मात्रा के मामलो के तहत गिरफ्तार आरोपियों को उनके अंजाम तक भेजने के लिए केस फ़ाइलों मे पाई जाने वाली कमियों को उजागर किया और उन्हे दूर करने तथा अन्वेषण को और अधिक सशक्त करने पर जोर दिया। उन्होंने 1 जुलाई से लागू हुए तीन नए कानूनों के तहत कार्यवाही करने बारे जानकारी सांझी करी ताकि नशा तस्करों को किसी भी हालत मे बक्शा नहीं जा सके।

आपको बता दें कि वर्ष 2024 की शुरुआत में ही लगातार नशें पर लगाम लगाना और समाज को नशामुक्त करने की पहल हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा कर दी गई है। ब्यूरो द्वारा वर्ष 2024 मे 30 जून तक कुल 171 मामले दर्ज किए हैं जिसमे 22 वाणिज्य मात्रा के मामले है जिसमे कुल 244 आरोपियों को पकड़ा गया है।
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रवक्ता स.उ.नि. दिनेश कुमार ने बतलाया कि हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नशा तस्करों के खिलाफ लगातार हमलावर है।

हरियाणा राज्य नशामुक्त व भयमुक्त हो इसके लिए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो दृढ़संकल्पित है। इसके अतिरिक्त आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।