इशिका ठाकुर,असंध/Karnal News:
करनाल के कस्बा असंध ब्लॉक के गांव पोपड़ा के सरकारी पशु चिकित्सालय अस्पताल में बीती रात हुई बरसात ने पशु चिकित्सालय की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।

सरकार की नीतियों प्रयासरत

Government Animal Hospital of Village Popra Deteriorated

जहां एक और सरकार अपने विकास कार्यों को लेकर लगातार पैसा खर्च कर रही है। तो वही अधिकारियों की अनदेखी के कारण पैसा पानी में बहता हुआ दिखाई दे रहा है। गांव पोपड़ा के पशु अस्पताल के अंदर इन तस्वीरों में हालात साफ तौर पर देखे जा सकते हैं कि सरकार के नुमाइंदे सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं और अधिकारी है कि सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं तथा व्यवस्थाओं के प्रति आंख मूंदे बैठे रहते हैं।

पशु चिकित्सालय हॉस्पिटल की हालत खराब

Government Animal Hospital of Village Popra Deteriorated

गांव पोपड़ा के अंदर पशु चिकित्सालय हॉस्पिटल की हालत दिन प्रतिदिन पतली होती जा रही है और यहां पर कार्यरत डॉ और अधिकारी किसी का भी इसकी तरफ ध्यान नहीं है और तो और हॉस्पिटल के मुख्य गेट टूट चुका है। जिसका आज यहां पर नामोनिशान नहीं डॉक्टर साहब के ऑफिस में भी पानी भरा हुआ है। हॉस्पिटल की चारदीवारी की एक दीवार टूट चुकी है। अगर देखा जाए तो पशु अस्पताल में वॉटर रिचार्ज सिस्टम भी दो लगाए गए हैं। लेकिन वह भी समय आने पर बंद पड़े हुए हैं क्योंकि संबंधित अधिकारियों ने इनके रखरखाव को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया।

गांव वालों को भारी परेशानी

Government Animal Hospital of Village Popra Deteriorated

अब अगर गांव में कोई पशु बीमार पड़ जाए तो ग्रामीण उसका इलाज कैसे करवा सकते हैं। पशु अस्पताल तो एक ही बारिश में जलमग्न हो गया। ऐसे हालात में बीमार पशुओं का अस्पताल में लेकर आना तो दूर डॉक्टर भी यहां नहीं पहुंच सकता है। जिसके कारण गांव वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन