Karnal News अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दुकानदारों का सामान उठाकर जब्त किया।

0
119
Goods seized under encroachment removal campaign

तरावड़ी: शहर में अतिक्रमण की समस्या को आमजन काफी परेशान है इसकी वजह से हमेशा बाजारों जाम की समस्या बनी रहती है। नगरपालिका के ढुलमुल रवैये से दुकानदारों ने हद ज्यादा अपने की सजावट कर रखी थी। आज तक बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई कर पाई है नतीजा बाजार में दुकानदार अपनी मनमर्जी करते हैं और जिस कारण से मुख्य बाजार हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार समाचारों के माध्यम से शहर की प्रमुख जाम की समस्या को प्रकाशित भी किया गया। जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया और नगर पालिका की टीम ने नडाना रोड, सौंकड़ा रोड व मेंन बाजार करनाली गेट में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दुकानदारों का सामान उठाकर ट्राली में लोड किया व लगभग 15 दुकानदारों के चालान भी काटे गए। नगर पालिका की इस कार्रवाई से कई दुकानदारों ने विरोध भी किया लेकिन नगर पालिका ने सख्ती से निपटते हुए उनके सामान को उठाकर ट्रालियों में लोड कर लिया। शहर के मेन बाजार , नडाना रोड, सौंकड़ा रोड ऐसे भीड़ वाले स्थान पर अतिक्रमण की समस्या अधिक है। जिस कारण से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका सचिव अजीत कुमार ने बताया आज नगर पालिका टीम ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया और दुकानदारों को अपनी सीमा के अंदर सामान रखने की चेतावनी भी दी और इसके अलावा कहा कि आइंदा अगर हद से बाहर दुकानदारों का सामान मिला तो उनके चालान भी काटे जाएंगे। इस अवसर पर सफाई सुपरवाइजर विक्रम कुमार, सफाई निरीक्षक नवरत्न, मोटीवेटर परविंदर सिंह, राजवंती, सफाई कर्मचारी अनिल, अक्षय, अशोक व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।