Karnal News: ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण विश्व में खेती किसानी सहित मानवीय जीवन में चुनौतियां: सुरेश मल्होत्रा

0
11
Karnal News: ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण विश्व में खेती किसानी सहित मानवीय जीवन में चुनौतियां: सुरेश मल्होत्रा
Karnal News: ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण विश्व में खेती किसानी सहित मानवीय जीवन में चुनौतियां: सुरेश मल्होत्रा
  • महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय में हुआ दो दिवसीय सम्मेलन का समापन

International Conference,(आज समाज), करनाल,प्रवीण वालिया: महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल में सतत विकास के लिए बागवानी सहित जलवायु स्मार्ट कृषि विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता एमएचयू के कुलपति माननीय सुरेश मल्होत्रा ने की।माननीय कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने कहा कि एमएचयू में दो दिन चले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन के कारण विश्व में उत्पन्न समस्याओं पर गहन मंथन चला साथ ही चुनौतियों से कैसे निपटा जाए ओर आगामी शोध को किस दिशा में आगे बढ़ाया जाए। इन सब मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्व विख्यात वैज्ञानिकों ने एक रोड मैप तैयार किया। जिस पर आगामी कार्य आगे बढ़ेंगे।

ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते माननीय जीवन पर संकट मड़राने लगा हैं: डॉ. सुरेश मल्होत्रा

उन्होंने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण विश्व में खेती किसानी सहित मानवीय जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आया हैं, जो अब महसुस भी किया जाने लगा हैं। वैज्ञानिकों के समक्ष विश्व की सबसे बड़ी समस्या से निटपना चुनौती बन गया हैं, क्योंकि ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते न केवल कृषि प्रभावित हुई हैं साथ ही माननीय जीवन पर संकट मड़राने लगा हैं। इन सब विकट समस्याओं के समाधान खोजने के लिए वैज्ञानिक एकत्रित हुए थे, सभी ने संयुक्त रूप से एक रोडमैप तैयार किया हैं। जिस पर सभी मिलकर काम करेंगे ओर जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि नए नए खादय उत्पादों की जरुरत बन गई हैं, नवीन खादय प्रदार्थ अपनाने होंगे जो स्वास्थ्य के लिए लाभदाय हैं, जैसे मशरूम।

माननीय कुलपति ने कहा कि आजादी के सौ साल पूरे होंगे तब तक भारत खाद्य उत्पादन में ग्लोबल पावर बनकर उभरेगा।

मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान की वाइस चासंलर डॉ. सुनीता मिश्रा ने एमएचयू के माननीय कुलपति की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो विषय सम्मेलन के लिए चुना हैं, वो समय की मांग हैं। जिस पर गहन मंथन करना अब समय की मांग बन चुका हैं। उन्होंने कहा कि बागवानी, कृषि में उपयुक्त होने वाली नवीनतम तकनीकों को अनिवार्य तौर पर अपनाना चाहिए। उन्होंने भावी वैज्ञानिकों से कहा कि वे देश के महान वैज्ञानिक ओर एमएचयू के कुलपति के जीवन से प्ररेणा लेकर आगे बढ़ें।

श्री राम कॉलेज मुजफरनगर के चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ट ने शहरीकरण के बढ़ने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का उजागर किया। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ के डीन डॉ बिजेंद्र सिंह का माननीय कुलपति ने सफल आयोजन के लिए सराहना की। कार्यक्रम के अंत में एमएचयू के डीन पीजीएस डॉ धर्मपाल ने सम्मेलन में आए सभी अथितियों, अधिकारियों, वैज्ञानिकों ओर भावी वैज्ञानिकों का धन्यवाद किया।

ये भी पढ़ें :  Mahendragarh News: सामान्य पर्यवेक्षक मदन शीबा जार्ज ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News: धनबल और बाहुबल किसी भी सूरत में सहन नहीं होगा : पुलिस आब्जर्वर