घरौंडा रेलवे ओवरब्रिज की छत को मंजूरी, जल्द शुरू होगा काम

0
281
Gharaunda Railway Overbridge Roof Approved
Gharaunda Railway Overbridge Roof Approved

प्रवीण वालिया, Karnal  News:
घरौंडा की जनता के लिए आने वाले दिन काफी सुखद होने वाले हैं। कोरोना काल के कारण रूके हुए, मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित होने वाले घरौंडा क्षेत्र के कामों को अब मंजूरी मिल गई है, अधिकारियों की मुस्तैदी बयां कर रही है कि जनता को सुविधा देने वाले काम जल्द शुरू होंगे। इस कड़ी में घरौंडा रेलवे ओवरब्रिज की छत को मंजूरी मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया के बाद काम जल्द शुरू हो जाएगा।

अब नहीं लगेगा जाम, बारिश से भी मिलेगी राहत

घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण अधिकारियों और चंडीगढ़ के उच्चाधिकारियों से बैठक कर काम को जल्द शुरू कराने के लिए गंभीर प्रयास करते रहे हैं। घरौंडा रेलवे ओवरब्रिज की छत को मंजूरी मिलने से आमजन को ये लाभ होगा कि बारिश के दौरान अंडरपास पर पानी जमा होने और उससे ट्रैफिक बाधित होने की समस्या का समाधान हो जाएगा।

पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आने वाले दिल्ली-अम्बाला रेलवे लाइन के लेवल क्रासिंग पर कोहंड-मूनक-सालवन-असंध रोड 100 किलोमीटर के ऊपर फोरलेन आरओबी का निर्माण, रांवर से दादुपुर जिला करनाल की सड़क का सुदृढ़ीकरण डब्ल्यूबीएमपीसी सीसी ब्लॉक द्वारा किया जाना, जीटी रोड से अलीपुर खालसा (जिला करनाल) सड़क किलोमीटर 0.00 से 2.66 को चौड़ाकरण व सुदृढ़ीकरण, हरिसिंहपुरा एप्रोच रोड किलोमीटर 0.00 से 0.700 को चौड़ाकरण व मजबूतीकरण के कार्यों को भी मंजूरी मिल गई है और टेंडर के बाद इन पर भी कार्य शुरू हो जाएगा।

विकास कार्यों में कोरोना काल में पड़ा था व्यवधान

इन प्रोजेक्टस के बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के एसई संदीप गोयल ने माना कि घरौंडा रेलवे ओवरब्रिज की छत को मंजूरी मिल गई है और सड़कों से संबंधित चौड़ाकरण व सुदृढ़ीकरण के कामों को भी। बता दें कि इन सड़कों के चौड़ाकरण व सुदृढ़ीकरण से भारी औद्योगिक वाहनों की आवाजाही में हो रही दिक्कतों का समाधान होगा और ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त होगी।

सड़कें कंकरीट की बनाई जाएंगी। विधायक हरविंद्र कल्याण ने विभागीय अधिकारियों को क्वालिटी पर ध्यान देने और जनता की दिक्कतों का तुरंत समाधान करने के लिए खासी गंभीर मशक्कत की है। इन सभी कामों को गति मिलने से जनता को खासी राहत मिलेगी। इन सभी कार्यों में व्यवधान कोरोना काल के कारण आया था।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.