(Karnal News)तरावड़ी। शिव शक्ति इंटर ग्लोब एक्सपोर्टस प्रा. लि. व लायशा बासमती चावल की ओर से तरावड़ी मे 23 अगस्त से 29 अगस्त तक सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं अखंड भंडारे का अनाज मंडी में किया जा रहा है। यह जानकारी शिव शक्ति इंटरग्लोब एक्सपोर्ट प्रा.लि. के सी.एम.डी. रमेश गुप्ता ने पत्रकार वार्ता मे दी। वीरवार 22 अगस्त को सायं 4 बजे तरावड़ी शिव शक्ति सत्संग भवन नगर खेड़ा से कथास्थल तक विशाल कलश यात्रा निकाली जाऐगी। जिसमें शहर की महिलाएं व सैकड़ों की तादाद लोग भाग लेंगे। सी.एम.डी.रमेश गुप्ता ने बताया कि 23 अगस्त से रोजाना दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक श्रीमदभागवत कथा होगी। जिसमें विश्व विख्यात कथा व्यास श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामी श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण करवा कर जीवन को सार्थक बनाने का मार्गदर्शन करेगें। उद्योगपति अमन गुप्ता ने शिव शक्ति इंटर ग्लोब की ओर से पूज्य आचार्य मृदुल शास्त्री के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली भागवत कथा में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि श्रीमदभागवत कथा आध्यात्मिक कथा एक गहन अनुभव साबित होगी, जो सभी लोगों के जीवन में ज्ञान और शांति का संचार करेगी।
प्रेस वार्ता मे उद्योगपति अमन गुप्ता ने बताया कि कथा के दौरान तरावड़ी अनाज मंडी में 90 नंबर दुकान पर रोजाना विर्क अस्पताल करनाल के सौजन्य से फ्री मेडिकल चेकअप कैंप व रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। जिसमें विर्क अस्पताल के चिकित्सकों की टीम मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। उन्होने बताया कि फ्री मैडिकल चैकअप कैंप में मरीजों के सभी प्रकार के लेबोरेटरी टेस्ट फ्री व मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी दी जाऐंगी। इसके अलावा यहां से मिलने वाली ओपीडी की पर्ची पर भी विर्क अस्पताल से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मरीजों को मिलेगा। 25 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। जिसमें रक्तदाता रक्त दान करेंगे। कथा मे बाबा बंसी वाले जी के आशीर्वाद से सात दिन अखंड विशाल भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि कथा की तैयारियां चल रही हैं। जिसमें शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य लोग भी भाग लेगें। इस अवसर पर रमेश गुप्ता की धर्मपत्नी संतोष गुप्ता, वीरेंद्र बंसल, सुशील कुमार, संजय बंसल व गणमान्य लोग उपस्थित थे।