Karnal News नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, पांच युवकों ने कराया दिल्ली व यूपी के युवकों पर मामला दर्ज 

0
128
72 lakhs extorted from two people in the name of sending them abroad
खरखौदा: खरखौदा, दिल्ली व सोनीपत के पांच युवकों ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर दो युवकों द्वारा उनके साथ हुई लाखों रुपए की ठगी का मामला कोर्ट के माध्यम से दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संजीत , सागर, सुधीर निवासी सिसाना, रिषभ, दीपक निवासी दिल्ली, विकास निवासी मुरथल  ने शिकायत दी है कि वे सभी बेरोजगार हैं और सरकारी नौकरी लगने के लिए लगातार मेहनत करते थे। इसी दौरान दिल्ली में यूपी के रहने वाले दो युवक युवकों की उनसे मुलाकात हुई। जिन्होंने कई बच्चों के जॉइनिंग लेटर दिखाते हुए उन्हें बताया कि वह कई बच्चों को नौकरी लगवा चुके हैं और उन्हें भी नौकरी लगवा देंगे। इस तरह उनसे करीब 37 लाख रुपए ले लिए और उन्हें कुछ दिनों बाद जॉइनिंग लेटर दे दिया। जब जॉइनिंग लेटर लेकर वे संबंधित विभाग में पहुंचे तो वहां पर पता चला कि उनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है।
आरोपी दिल्ली निवासी अमित कुमार  व गाजियाबाद निवासी सुधीर चौहान  के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके पैसे वापस दिलवाएं जाएं। आरोपी ने उनसे  6 लाख रुपए प्रति विधार्थी नौकरी लगवाने के लिए मांगे और पहले पेमेंट की मांग की। परन्तु उन्होंने अपनी विवशता बताई तो उसने आधे पैसे 3 लाख रुपए प्रति विधार्थी के हिसाब से 27 लाख रुपए दिए। जिनमें करीब  8 लाख रुपए आनलाईन माध्यम से अमित कुमार के खाते में भेज दिए और बाकि की पैमेन्ट नगद 26 लाख रुपए किश्तों में कई बार खरखौदा व सिसाना से नगद आकर ले गये। इस तरह से  कुल 34 लाख रुपए नौकरी लगवाने का झांसा देकर हड़प कर चुके है।