मोबाइल पार्ट्स को एप्पल ब्रांड की बताकर धोखाधड़ी, गिरोह काबू

0
315
Fraud by Impersonating Mobile Parts as Apple Brand
Fraud by Impersonating Mobile Parts as Apple Brand

प्रवीण वालिया, Karnal News:
थाना सेक्टर-32/33 की टीम की ओर से एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जो टोल टैक्सों पर खड़े होकर वाहन चालकों को मोबाइल की नकली एसेस्री को एप्पल की बताकर सस्ते दामों पर बेचकर लाखों ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।

13 जुलाई को किया था चारों को गिरफ्तार

थाना सेक्टर 32/33 में दर्ज ऐसे ही एक मामले की तफ्तीश करते हुए एएसआई जसबीर सिंह थाना सेक्टर-32/33 की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर 13 जुलाई को चार आरोपियों को नदीम पुत्र रासिद, सलमान पुत्र रिसलु बागपत, उत्तर प्रदेश, रहिस पुत्र मोमिन, उत्तर प्रदेश व आस मोहम्मद को गिरफ्तार किया।

आरोपी नदीम व रासिद को बागपत से व आरोपी रहिस व आस मोहम्मद को राई टोल टैक्स से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों की ओर से ऐसी सैकडों वारदातों को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी एप्पल ब्रांड का डुप्लीकेट सामान काफी सस्ते दाम पर खरीदकर लाते हैं।

अब तक कर चुके लाखों की ठगी

टोल टैक्स पर गाड़ियों को रूकवाकर आरोपी एप्पल ब्रांड की एसेसरी को काफी सस्ते दाम पर देने की बात कहकर लोगों को नकली सामान बेच देते है। जब लोग उस सामान को चैक करते है तो वह सामान नकली निकलता है और आरोपी इतनी देर में मौका से फरार हो जाते हैं। फिर किसी अन्य टोल टैक्स पर जाकर ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पिछले काफी समय से ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दूरदराज के होने के कारण लोग आरोपियों की शिकायत नही कर पाते हैं। इस बात का आरोपी फायदा उठाते हैं और टोल टैक्सों पर धोखाधडी की वारदात करते रहते हैं। आरोपी इस प्रकार से सैंकडों लोगों को नकली सामान बेच चुके हैं और लाखों रुपये की धोखाधडी को अंजाम दे चुके हैं।

रिमांड के दौरान हुए कई खुलासे

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी इस प्रकार की धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देकर जल्द ही अमीर बनना चाहते थे। आरोपी रहिस व आस मोहम्मद को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों आरोपियो के कब्जे से 4800 रुपये की नगदी व दो नकली ईअरपोड बरामद की गई हैं।

आरोपी नदीम व सलमान को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व फरार एक अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे। इस संबंध में एक शिकायत डा. सौरभ ने थाना सेक्टर-32/33 में दी थी। इसमें उसने बताया कि वह सरकारी अस्पताल करनाल में बतौर डाक्टर तैनात है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन