आज समाज डिजिटल, Karnal News :
इशिका ठाकुर, करनाल: जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम इंचार्ज उप निरीक्षक रोहतास की अध्यक्षता में टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक नाबालिग आरोपी सहित कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा कुल चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। गत दिवस टीम द्वारा एक आरोपी नवीन उर्फ तुषार पुत्र संजय वासी त्रिलोकपुरी पडपड़गंज पूर्वी दिल्ली हाल किराएदार गली नंबर 5 राकेश कॉलोनी पानीपत को विश्वसनीय सूचना पर चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा थाना सिविल लाइन व थाना सेक्टर 32/33 के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया।
नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा दिया गया
जिसके बाद आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा दूसरी मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। वही टीम द्वारा एक नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से भी चोरीशुदा दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा दोनों मोटरसाइकिलों को थाना शहर के एरिया से चोरी करने बारे स्वीकार किया गया। इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा कुल चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी आवारा किस्म के व्यक्ति हैं और रुपए कमाने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। नाबालिग आरोपी को
किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करके बाल सुधार गृह भेजा दिया गया है। वहीं दूसरे आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : महिलाओं के लिए खास क्यों हरियाली तीज
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ