पूर्व सीएम के पिता का स्मारक 10 साल से बदहाल

0
272
Former CM's Father's Memorial is in Ruins for 10 Years
Former CM's Father's Memorial is in Ruins for 10 Years

प्रवीण वालिया, Karnal News:
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिता और संविधान सभा के हरियाणा से एकमात्र सदस्य रणबीर हुड्डा का स्मारक 10 सालों से बदहाली पर आंसू बहा रही है। इस प्रतिमा की स्थापना के बाद पूर्व सीएम भूपेंद सिंह हुड्डा कई बार करनाल आए, लेकिन अपने पिता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने आज तक नहीं आए। जबकि वह यहां से होकर गुजरते रहे, लेकिन उनकी नजर अपने पिता की बदहाल प्रतिमा पर नहीं पड़ी।

मुगल कैनाल चौराहे पर है स्मारक

Former CM's Father's Memorial is in Ruins for 10 Years
Former CM’s Father’s Memorial is in Ruins for 10 Years

इस प्रतिमा को स्थापित करने वाले कांग्रेस नेता सतीश शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी मेहनत का पैसा लगाकर इस प्रतिमा का निर्माण कर मुगल कैनाल के चौराहे पर कराया था। इसका उद्घाटन पूर्व सीएम हुड्डा के ओएसडी रहे डा. केबी सिंह ने किया था। इस स्मारक को बने 11 साल हो गए हैं, लेकिन बदहाली से इसे मुक्ति नहीं मिली हैं। पूर्व सीएम हुड्डा ने भी अपने पिता के स्मारक की सुध नहीं ली है। उन्होंने बताया कि मनोहर सरकार पार्कों की खुबसूरती बढ़ाने की बात तो करती है। लेकिन इस स्मारक की तरफ ध्यान नहीं दिया है। इस स्मारक पर धूल उड़ती रही। सभी लाइटें टूट गईं। यहां पर अंधेरा छाया रहता है।

सरकार को लेनी चाहिए इसकी सुध

सतीश शर्मा ने बताया कि वह दिल से पूर्व सीएम हुड्डा और उनके पिता रणबीर हुड्डा का आदर करते हैं। सरकार से निराशा हाथ लगने के बाद उन्होंने बदहाल प्रतिमा का अपने खर्चे पर स्मारक का जीर्णोद्धार कराया। उन्होंने प्रतिमा पर पेंट कराया। वह अपनी जेब से खर्च कर रहे हैं। तमाम कांग्रेसी कहने को तो हुड्डा के समर्थक बनते हैं, लेकिन उनके पिता की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने आज तक नहीं गए। उन्होंने पूर्व सीएम से मांग की कि एक बार वह अपने पिता की प्रतिमा और स्मारक पर आकर पुष्प चढ़ाएं। साथ ही करनाल के विधायक मनोहर लाल खट्टर प्रदेश के स्वतंत्रता सैनानी के स्मारक की सुध लें।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.