राशन कार्डधारक को बिना तिरंगा लिए राशन नहीं दिया जाए
सोमवार से राशन मिलना शुरू हुआ
राशन डिपो पर राशन कार्डधारकों ने विरोध करते हुए कहा कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है। अब घर का राशन खत्म हो गया था। तो सोमवार से राशन मिलना शुरू हुआ। किसी से राशन के पैसे उधार में उठा कर ले आए है। उसके बाद डिपो होल्डर कहता है कि पहले 20 रुपए तिरंगे झंडे के पैसे देने होगें। उसके बाद उन्हें राशन मिलेगा।
गरीब लोगों को तिरंगा फ्री में दे
तिरंगा झंडा लेने पर ही इस बार राशन मिलेगा
वही इस मामले पर करनाल की अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली शर्मा ने कहा किसी भी डिपू होल्डर को जिला प्रशासन की तरफ से ऐसे कोई भी निर्देश दिए गए हैं कि तिरंगा झंडा लेने पर ही इस बार राशन मिलेगा, किसी भी राशन धारक को जबर्दस्ती नही किया गया कि वो झंडा ले, फिलहाल राशन लेने पहुँचे लोगो ने जिस तरह से डिपू संचालक पर आरोप लगाए हैं वो जांच का विषय जरूर है।
ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना