इशिका ठाकुर , Karnal News:
करनाल के इंद्री बस स्टैंड के नजदीक रविवार तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास दो ट्रालों में टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद इनमें आग लग गई। इस आग में एक चालक जिंदा जल गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

एक लाडवा तो दूसरा करनाल से चला था

Fire after Collision in Two Trolleys Near Indri Bus Stand

पता चला है कि हादसाग्रस्त हुए ट्रालों में से एक लाडवा से तो दूसरा करनाल की ओर से आ रहा था। जब ट्राले इंद्री मीट मार्केट के नजदीक पहुंचे तो उनमें आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों ट्राले मीट मार्केट में जा घुसे और आग लग गई। इस भयंकर आग की चपेट में एक ट्राले का ड्राइवर आ गया। वह इस आग में जिंदा जल गया। ट्राले का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया।

दूसरे ट्राले के चालक की सूचना नहीं

Fire after Collision in Two Trolleys Near Indri Bus Stand

दूसरे ट्राले के डाइवर का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया इंद्री थाने के जांच अधिकारी रामकरण ने बताया कि उन्हें सुबह लगभग 4:00 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास बनी मीट मार्केट में एक बड़ा हादसा हो गया है।

इस हादसे के बाद भयंकर आग लग गई है। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने मौके पहुंचकर के आग पर काबू पाया। एक ड्राइवर के बीच में ही जलने की आशंका जताई जा रही है, जबकि दूसरे गाड़ी के ड्राइवर का कुछ भी अता पता नहीं है।

टक्कर के बाद मीट मार्केट में घुस गए ट्राले

Fire after Collision in Two Trolleys Near Indri Bus Stand

इस हादसे में एक ट्रक के क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया है जो अपने आप को रिजवान बड़ा गांव उत्तर प्रदेश का रहने वाला बता रहा है। हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। मीट मार्केट के दुकानदार रिंकू ने बताया कि उन्हें सुबह ही सूचना मिली थी कि उनकी मार्केट के पास दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई और आग लग गई। आग बहुत भयंकर थी। फायर बिगड़ के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू पाया। अगर यह हादसा दिन के समय होता तो बहुत भारी हानि हो सकती थी।

थांना प्रभारी सतपाल सिंह ने कहा

Fire after Collision in Two Trolleys Near Indri Bus Stand

थांना प्रभारी सतपाल सिंह ने कहा की दो ट्रको की आमने सामने टक्कर हों गयी है एक ट्रक लाडवा की और से आ रहा था और दूसरा करनाल की तरफ से आ रहा था। दोनो ट्रक टक्कर लगने के बाद मीट की दुकानों के पास लगा बिजली का ट्रांसफर से टकरा गए। जिसमे एक ड्राईवर ज़िंदा जल गया, दूसरे को गम्भीर हालत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शव को करनाल के कल्पना चावला मे भिजवा दिया गया। ट्रक मालिक को सूचना दे दी गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन