प्रधानमंत्री ने स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों की आर्थिक मदद की
स्वनिधि का मतलब आपका पैसा आपके पास : सांसद संजय भाटिया
प्रवीण वालिया, Karnal News:
भारत सरकार के आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय के निर्देश पर देश में बीती 1 जुलाई से आगामी 14 अगस्त तक पथ विक्रेताओं के लिए पीएम स्वनिधि महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में करनाल शहर में स्वनिधि महोत्सव मंगलवार को डॉ. मंगलसेन सभागार में मनाया गया। इस कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर सांसद, मेयर रेनू बाला गुप्ता, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा व मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरूआत की।
रेहडी-पटरी वालों को स्वाभिमान से जीने का हक
इस मौके पर सांसद संजय भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल के दौरान रेहडी-पटरी वालों को स्वाभिमान से जीने का हक देने के लिए स्वनिधि योजना लागू की, जिसके तहत रेहडी- पटरी वालों को 10 हजार रूपये का ऋण मुहैया कराकर उन्हें स्वावलंभी बनने का मौका दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि जनता का पैसा जनता के पास जाए।
स्वनिधि का अर्थ भी यही है कि आपका पैसा-आपके पास। इस योजना के तहत देश के करीब 34 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को करीब 3 हजार करोड़ रूपये का लोन दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 10 हजार रूपये से लेकर समय पर ऋण चुकाने वाले पथ विक्रेताओं को 2 लाख रूपये तक का बिना गारंटी के ऋण मुहैया करवाया जा रहा है, जो कि एक अनूठी पहल है।
सरकार द्वारा चलाई स्कीमों के स्टालों का निरीक्षण
इससे पूर्व सांसद ने डॉ. मंगलसेन सभागार परिसर में स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार की गई वस्तुओं की प्रदर्शनी तथा विभिन्न विभागों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के स्टालों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में सांसद ने 5 स्ट्रीट वेंडर को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए तथा 5 स्ट्रीट वेंडर को सम्मानित भी किया। सांसद ने 15 स्ट्रीट वेंडर को परिचय बोर्ड भी वितरित किए गए। इस अवसर पर सांसद ने सुझाव दिया कि नगर निगम द्वारा रेहड़ी-पटरी वालों की समस्याओं के समाधान के लिए इनकी यूनियन या समिति का गठन करवाया जाए, ताकि जरूरत के समय इनकी मदद की जा सके।
स्वनिधि योजना भी एक महत्वाकांक्षी योजना
कार्यक्रम में महापौर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए गरीब लोगों के कल्याण के लिए ऐसी बहुत सी योजनाएं बनाई हैं, इनमें स्वनिधि योजना भी एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को 10 हजार रूपये की आर्थिक मदद ऋण के रूप में की है, जिससे रेहड़ी-पटरी वालों को अपना कारोबार शुरू करने में सहायता मिली है।
प्रस्तावित उत्सव में पथ विक्रेताओं की रूपरेखा
इस अवसर पर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि उक्त स्कीम के तहत 3600 पथ विके्रताओं का विभिन्न बैंको की ओर से ऋण स्वीकृत किया गया था, जिसमें से 3484 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित उत्सव में पथ विक्रेताओं के लिए कई कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की गई है। इनमें पथ विक्रेताओं पर आधारित एक लघु फिल्म की स्क्रीन पर दिखाई गई। स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में लोक कलाकार महावीर गुड्डू व उनकी टीम ने लघु नाटिका प्रस्तुत की तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पंजाबी कलाकारों ने भी समां बांध कर रखा।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, वार्ड 6 के पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र सिरसी, नगरीय परियोजना अधिकारी प्रवीन चुग, एपीओ तुषार खन्ना, मंजू खांची व ईलम सिंह उपस्थित रहे। भारत सरकार की ओर से स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर के तौर पर वैभव खानोलकर विशेष रूप से मौजूद रहे। कुरूक्षेत्र कला परिषद के सांस्कृतिक अधिकारी विकास शर्मा ने कुशल मंच संचालन किया।