Karnal News अपोलो इंटरनेशनल स्कूल मे मनाया सम्मान समारोह, छात्र परिषद का किया गठन

0
182
Felicitation ceremony celebrated at Apollo International School

तरावड़ी। अपोलो इंटरनेशनल स्कूल मे सम्मान समारोह और स्कूल कप्तान और स्पोट्र्स कैप्टन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । स्कूल मे अलंकरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सत्र 2024-25 के लिए छात्र परिषद का गठन किया गया। अलंकरण समारोह मे बरीष्ठ शिक्षिका ममता छेञी एवं श्रीमती प्रतिभा एवं सदनाध्यक्षों ने बैजेज से अलंकृत किया। साथ ही कक्षा 6 से 12 तक के मॉनिटर्स को भी अलंकृत किया गया। भूदेव- कक्षा 12वीं एवं कीर्ति कक्षा 12वीं  को स्कूल हेड बॉय तथा हेड गर्ल के रूप में सम्मानित किया। नवदीप  तथा दक्ष और अंशु को स्पोट्र्स मेसम्मानित किया गया। प्रेरणा तथा अंशु को अनुशासन बनाए रखने का कार्य भार दिया गया । इस प्रकार चैंपियन व अचीवर्स सदन के 16छात्रों को अलंकृत कर के निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करने की शपथ दिलाई। छात्र परिषद के मनोनीत सभी छात्र-छात्राओं ने अनुशासन बनाए रखने एक दूसरे का सहयोग करने, कनिष्ठ छात्रों की हर संभव मदद करने एवं विद्यालय के गौरव व सम्मान की रक्षा करने की शपथ ली। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रजनी शर्मा ने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने से बच्चों में नेतृत्व की भावना का विकास होता है,जिससे बच्चे अनुशासित होकर स्वयं का समाज का तथा देश का कल्याण करते हैं । अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया ।