पत्नी से तंग आकर युवक ने लगाया फांसी का फंदा

0
319
Karnal News/Fed up with his wife the young man hanged himself
Karnal News/Fed up with his wife the young man hanged himself
इशिका ठाकुर,करनाल:
हरियाणा के करनाल में एक युवक ने पत्नी से तंग आकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने अपनी पत्नी को अपनी चिता से दूर रहने की बात लिखी है, ऐसी जानकारी थाना सिटी इंचार्ज ने दी, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया।

 

 

Karnal News/Fed up with his wife the young man hanged himself
Karnal News/Fed up with his wife the young man hanged himself

सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान बैगों में भरकर अपने मायके चली गई प्रीति

पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी हे। वहीं इस घटना से परिवार में मातम पसर गया है। मृतक युवक कमलदीप के पिता सुरेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहू प्रीति घर से सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान बैगों में भरकर अपने मायके चली गई। कमलदीप प्रीति से काफी परेशान था। वह हर वक्त उससे झगड़ा करती रहती थी। बहू प्रीति के कारण ही उनके बेटे कमलदीप ने अपनी जान दी है।

 

 

Karnal News/Fed up with his wife the young man hanged himself
Karnal News/Fed up with his wife the young man hanged himself

कमलदीप ने प्रीति के साथ लव मेरीज की थी

मृतक के पिता ने बताया कि डेढ़ साल पहले कमलदीप ने प्रीति के साथ लव मेरीज की थी। प्रीति कमलदीप को परेशान करती रहती थी। प्रीति के पिता भी कमलदीप को तंग करते थे। पत्नी से तंग आकर कमलदीप सिंह ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। वो लड़की जिससे कभी कमलदीप ने प्यार किया था और फिर उसे अपना जीवन साथी बनाया, कमलदीप ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी को उसकी चिता के पास भी ना आने दिया जाए।