Karnal News: नवदीप जलबेड़ा की रिहाई को लेकर 17 जुलाई को अंबाला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किसान करेंगे घेराव : बहादुर मैहला

0
269

करनाल: नवदीप जलबेड़ा पिछले काफी समय से अंबाला जेल में बंद है वहीं अब उसकी रिहाई के लिए किसानों की मांग तेज हो गई है किसान नवदीप जलबेड़ा की रिहाई को लेकर अंबाला पुलिस अधीक्षक ऑफिस का घेराव करने जा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम व भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह की ओर से जाट भवन में संयुक्त प्रेसवार्ता की गई। किसान नेताओं ने कहा कि अंबाला की जेल में बंद नवदीप जलबेड़ा की रिहाई के लिए 17 जुलाई को अंबाला में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। हरियाणा के साथ-साथ आसपास लगते राज्यों से लाखों किसान प्रदर्शन में शामिल होंगे। अंबाला एसपी का घेराव किया जाएगा।

भाकियू सर छोटूराम के प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी ने कहा कि एसपी कार्यालय का घेराव करके किसान नेता नवदीप जलबेड़ा को रिहा करने की मांग की जाएगी। किसान नेता नवदीप जलबेड़ा का इस किसान आंदोलन में काफी अहम रोल रहा है। नवदीप को एक अन्य किसान नेता के साथ मोहाली एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया था। हालांकि नवदीप को जमानत नहीं मिल पा रही, मगर उसके साथी को जमानत मिल गई है। ऐसे में किसान नेताओं ने जब वार्ता से लेकर कानूनी रास्ता तक अपना लिया और सफलता नहीं मिली तो आंदोलन का मार्ग अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवदीप जलबेड़ा बिरादरी के हकों की लड़ाई लड़ते हुए जेल में गया है। इस अवसर बहादुर मेहला बलड़ी, अध्यक्ष अमरजीत मोहड़ी, बलजिंद्र सिंह, अमृतपाल बुग्गा, तखविंद्र सिंह दरड़, साहब संधु, जोशपाल गिल, मलकीत बुग्गा, साहब सिंह व दलजीत सिंह मौजूद रहे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.