प्रवीण वालिया, Karnal News : माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में सैक्टर 12 स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन से अतिक्रमण हटाने व सैक्टर 12 स्थित वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले परिवारों को सेक्टर-16 में शिफ्ट करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए अढ़ाई-अढ़ाई लाख रूपये के लैटर ऑफ इंटेट(एलओआई) जारी कर दिये गए है। यह जानकारी हरियाणा शहरी प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी सुमित सिहाग ने बुधवार को पुन: अपने कार्यालय आयोजित मेें वाल्मीकि बस्ती के प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई बैठक के दौरान दी।
ये भी पढ़ें : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में करियर काउंसलिंग पर हुआ व्याख्यान
शिफ्ट करने का रास्ता लगभग हो चुका है साफ
सम्पदा अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-12 स्थित वाल्मीकि बस्ती को सेक्टर-16 में शिफ्ट करने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है और इस संदर्भ में वाल्मीकि बस्ती के प्रतिनिधि मंडल ने भी आश्वस्त किया कि वे जल्द ही सेक्टर-16 में शिफ्ट हो जाएंगे। प्रतिनिधि मंडल ने वर्ष 2018 में सेक्टर-16 में दिए गए प्लॉटों और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी हुए एलओआई के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है। सम्पदा अधिकारी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में सरकार द्वारा वर्ष 2018 में वाल्मीकि बस्ती के लिए सैक्टर 16 में जमीन उपलब्ध करवा दी गई थी तथा इस जमीन पर 2-2 मरले के प्लॉट भी दिए गए थे।
स्थान को खाली करना आवश्यक
बस्ती से कुछ परिवारों ने सैक्टर 16 में शिफ्ट कर लिया है, शेष परिवार भी जल्द ही वहां शिफ्ट करें , इसी उद्देश्य से वाल्मीकि बस्ती के परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एलओआई जारी करवाया गया है। बैठक में सम्पदा अधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को यह भी बताया कि इस संबंध में 31 मई को माननीय उच्च न्यायालय में अगली सुनवाई होनी है। इससे पहले संबंधित स्थान को खाली किया जाना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय गोंडा में लगाया गया 15 दिवसीय योग ट्रेनिंग शिविर
ये भी पढ़ें : वाणिज्य विभाग द्वारा क्लास रूम एक्टिविटी आयोजित
ये भी पढ़ें : सीएम विंडों के तहत आई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं संबंधित अधिकारी : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल