Karnal News हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान को लेकर गांव काछवा मे जनसंपर्क कर बीजेपी सरकार के कारनामों की पोल खोली :सुमिता सिंह

0
68
Karnal News exposed the exploits of BJP government: Sumita Singh
करनाल: हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत भाजपा के कुशासन, 10 साल की विफलताओं पर घेरते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा बीजेपी सरकार के खिलाफ 15 मुद्दों से जुड़े सवालों की ‘चार्ज शीट’  लेकर गांव काछवा मे जनसंपर्क कर पहुंचने पर वहां के निवासियों ने सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल का जोरदार स्वागत किया इस मौके पर   गांव वासियों की समस्याएं सुनी  गांववासियों ने  पीले राशन कार्डों काटने की समस्या व बुर्जुगों पेंशन काटने की समस्या  के बारे में बताया  सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने कहा कि पहचान पत्र के नाम पर लोगों को पूरी तरह से परेशान किया जा रहा है  जिस से पेंशन व पीले कार्ड काटे जा रहे है कांग्रेस सरकार आने पर जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति दिलाए जाएगी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने कहा की शहर में गांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि जनसंपर्क अभियान में लोगों को भरपूर समर्थन मिल रहा है जनता समझ चुकी है की आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है उन्होंने बताया कि हमारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा और घर हर घर तक कांग्रेस पार्टी की नीतियों को पहुंचाया जाएगा  पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाने वाली बीजेपी सरकार ने दिल्ली की सड़कों पर न्याय मांग रही महिला खिलाड़ियों को न्याय भी नहीं दिया। न्याय मांग रही पदक विजेता खिलाड़ी बेटियों को बर्बरता से सड़कों पर घसीटा गया और अपमानित किया गया।  उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश को बेरोजगारी के गर्त में धकेल दिया। पक्के सरकारी पद समाप्त किये जा रहे हैं। पक्की सरकारी नौकरियों को अग्निवीर जैसी योजना लाकर कच्ची नौकरी में बदल दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को 6000 पेंशन और कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया जाएगा महंगाई से राहत देने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा बेरोजगारी पर नकेल कसने  के लिए खाली पड़े 2 लाख पदों को भरा जाएगा उन्होंने कहा की कांग्रेस का साथ दें और कांग्रेस सरकार आने पर आप सभी की समस्याओं का समाधान किया जायेगा   इस अवसर पर डॉ चंद्र मणि नारंग एक्स सरपंच,सतनाम एक्स सरपंच,सुरेश हुडा,अनिल रेहजा,प्रतीक कुमार,संतु राम मेम्बर, डॉ मामू राम, जगदीश, अर्जुन, विक्रमजीत , जितेंद्र, सतविंदर सिंह, सुंदर लाल, सोनू आदि मौजूद रहे