हर प्रकार का नशा हमारे जीवन के लिए घातक

0
219
Every Type of Intoxication is Dangerous for our Life
Every Type of Intoxication is Dangerous for our Life

प्रवीण वालिया, Karnal News:
गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में यूथ रेडक्रॉस, रेड रिबन क्लब और एनएसएस की ओर से विश्व धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज से मेडीसन के प्रमुख डा. राजेश तथा सहायक प्रोफेसर डा.मंजू ने तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया।

तंबाकू सेवन के रोगियों से भरे अस्पताल

डा. राजेश ने बताया कि आज अस्पताल तंबाकू सेवन के रोगियों से भरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि लोग स्टेटस सिंबल के लिए भी शराब का सेवन करते हैं। इसलिए आप अपने स्टेटस को समाज सेवा के लिए प्रयोग करें। डा. मंजू ने तंबाकू के दुष्प्रभाव से संबंधित विभिन्न लघु फिल्में छात्र छात्राओं को दिखाई। उन्होंने कहा कि आज भारत में 42 प्रतिशत पुरूष तथा 7 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू, धूम्रपान व नशे इत्यदि का सेवन करती हैं जो बहुत ही घात्तक है। उन्होंने बताया कि तंबाकु मुंह, होठ, जीभ, गला, कान, नाक, दांत, आंख, फेफडों इत्यदि में कैंसर होता है।

तंबाकू से होती हैं हड्डियां कमजोर

तंबाकू से न केवल हड्डियां कमजोर होती हैं अपितु भूलने की भी आदत पड़ जाती है। उन्होंने बताया कि सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज में तंबाकू छोड़े का निशुल्क ईलाज किया जाता है। कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद किया एवं कहा कि सभी प्रकार के नशे बहुत ही खतरनाक हैं चाहे वो गीला नशा हो या सूखा नशा। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

ये लोग मौजूद थे कार्यक्रम में

कार्यक्रम अधिकारी डा. बीर सिंह ने मंच का संचालन किया एवं डा. दीपक ने उनका सहयोग किया। इस अवसर पर प्रो. अंजू चौधरी, डा. जुझार सिंह, डा. कृष्ण राम, डा. बलजीत कौर, प्रो. मनीष, प्रो. मनोज, प्रो. प्रवीण कौर व भारी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने सफल आयोजन के लिए प्राचार्य, स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई दी।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल