करनाल: नीलोखेड़ी के तरावड़ी अंजनथली रोड पर रविवार देर रात करीब 2:00 बजे पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड हो का मामला सामने आया है । इस मुठभेड़ में एक बादमश के टांग पर गोली है है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को मौके पर दबोच लिया। ये तीनों बदमाश अंजनथली रोड पर रात को आने जाने वाले राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस पर फायरिंग की सूचना के बाद इलाका DSP सहित, तरावड़ी व बुटाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं जांच के लिए मौके पर FSL टीम को बुलाया गया है
डीएसपी नायब सिंह ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले तरावड़ी में एक प्रॉपर्टी डीलर से फिरौती मांगने का मामला सामने आया था जिसकी जांच के लिए असंध CIA टीम तरावड़ी में पहुंची थी। जैसे ही वह अंजनथली तरावड़ी रोड से गुजर रहे थे बदमाशों के द्वारा उनके ऊपर गोली चला दी गई, बदमाशों ने कई राउंड फायर किये,जिसमें से एक गोली पुलिस की कार पर भी लगी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी और इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश का इलाज कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। तो वहीं दोनों अन्य बदमाश को पकड़ कर सीआईए में जांच के लिए ले जाया गया है।
डीएसपी नायब सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए तीनों आरोपी की पहचान अनुज, सागर और जयदीप के रूप में हुई है, अनूप और सागर सोनीपत के रहने वाले हैं। जबकि जयदीप पानीपत का रहने वाला है और इसे जानकारी मिली है कि यह सोनीपत से बस में यहां पर आए हुए थे और यहां पर यह मोटरसाइकिल लूटने की फिराक में थे और उसके बाद इन्होंने एक वारदात को अंजाम देना था। इनसे जानकारी मिली है कि इन्होंने कुछ समय पहले तरावड़ी के एक व्यापारिक को भानु राणा गैंग के नाम पर 50 लख रुपए की फिरौती की मांग की थी और इस मामले में आगे उस पर किसी प्रकार का हमला करने की तैयारी में थे।
यहां पर गुजरने वाले कई मोटरसाइकिल को इन्होंने रोकने का प्रयास किया जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और उसके बाद ही यह कार्रवाई अमल में लाई गई है । जैसे ही पुलिस यहां पर इनको पकड़ने के लिए पहुंचती है तो उनके द्वारा पुलिस के ऊपर हवाई फायर किए जाते हैं और जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा भी फायर किए जाते हैं। जिसके बाद आरोपी अनुज की टांग में गोली लगती है जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया जाता है। जयदीप और सागर को कोर्ट में पेश करके दो दिन के डिमांड पर लिया गया है ताकि इसे और भी जानकारी जुटाई जा सके।उनके पास से एक पिस्तौल और दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।