Karnal News पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने काले कपड़े पहनकर करनाल में किया प्रदर्शन

0
77
Karnal News Employees demonstrated in Karnal wearing black clothes demanding restoration of old pension

करनाल। पिछले काफी लंबे समय से पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर बुधवार को करनाल के सरकारी कर्मचारी अपने मांगों को लेकर लघु सचिवालय में पहुंचे। जहां पर उन्होंने सरकार के खिलाफ जम कर रोष प्रदर्शन किया, अगर सरकार समय रहते उनकी मांगे पूरी नहीं करती तो वह आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। प्रदर्शन में सभी कर्मचारियों ने काले कपड़े पहन कर अपनी नाराजगी जताते हुए सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया है।पुरानी पेंशन की बहाली के लिए हरियाणा पेंशन बहाली संघर्ष समिति की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन का निर्णय लिया था। जिसके तहत प्रत्येक जिले में कर्मचारियों के द्वारा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया जा रहा है।कर्मचारियों के द्वारा हरियाणा में पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकार से आर-पार की लड़ाई का एलान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार आंदोलन कर रहा है, लेकिन सरकार कर्मचारियों के संवैधानिक अधिकार बहाल करने को तैयार नहीं है। ऐसे में पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने प्रदेश के सभी जिलों मे आक्रोश मार्च निकालने का निर्णय लिया है। इसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर एक सितंबर को पंचकूला में रैली करके चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर कर्मचारी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष को तैयार है। इससे पहले 19 फरवरी 2024 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष कर्मचारी अपनी मांग लेकर गए थे, लेकिन उसके बावजूद अब तक उनकी मांग नहीं मानी गई। उन्होंने कहा कि समय रहते सरकार या तो कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल करे या आगामी विधानसभा चुनावों में भी नाराजगी झेलने को तैयार रहे। भविष्य में प्रदेश का कर्मचारी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के बैनर तले वोट फॉर ओपीएस की मुहिम से जुड़कर आवाज बुलंद करेगा। कांग्रेस का समर्थन लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष की प्रदेश की सरकार में एक अहम भूमिका रहती है। अगर प्रदेश में कुछ मुद्दे हैं तो विपक्ष ही उनको सरकार के सामने रखने का काम करते हैं। इसलिए सरकार चाहे किसी के हो हमें उससे कोई मतलब नहीं, हम यह चाहते हैं कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी से वरिष्ठ उपप्रधान अनुप लाठर,उपप्रधान कमलदीप हुसैनी,पदम सिंह प्रजापति जिला वरिष्ठ उपप्रधान, देवराज बाल्याण, पुरुषोत्तम मंजोका, मिडिया प्रभारी दिनेश शर्मा, मुख्य सलाहकार प्रमोद इष्टकान, आडीटर विजय भुना, राज्य कार्यकारिणी सदस्य संदीप बडोता, धर्मपाल सरोहा, समुंदर मौर, कुलदीप शर्मा, बलराम आर्य जिला कार्यकारिणी से संयोजक पुष्पाल कंबोज, उपप्रधान राम बिलास शर्मा, महासचिव प्रदीप सिंहमार, कोषाध्यक्ष वरुण शर्मा, जिला प्रधान महिला शाखा भुपेंद्र कौर, उपप्रधान किर्ति मोंगीया, सचिव कविता, सुमन, संदीप कौर, गीता राजपुत, सुमन कुटेल, कल्पना चावला गवर्नमेंट मैडिकल कालेज की नान टिचींग एप्लाइज वैलफेयर ऐशोशीएशन के प्रधान डॉ भुपेंद्र धत्तरवाल, प्रोफेसर अंबेडकर ऐशोशीएशन के जिला प्रधान प्रोफेसर राजेश सोलंकी, सहायक एक्शन बलजीत बेनीवाल हसला निलोखेडी ब्लाक प्रधान डॉ रमेश भुरा सहित लगभग 2000 कर्मचारी उपस्थिति रहे ।