प्रवीण वालिया, Karnal News : राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि प्रदेश में हो रहे नगर पालिकाओं व नगर परिषदों के चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता से अनुपालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए जाएं तथा मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता हो सुनिश्चित : राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह

राज्य चुनाव आयुक्त बुधवार को वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों, चुनाव ऑब्जर्वरों, रिटर्निंग अधिकारियों के साथ चुनावी प्रक्रिया से जुड़े प्रबंधों की समीक्षा तथा चुनाव आयोग की नई हिदायतों के बारे में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर पालिकाओं व नगर परिषदों में होने वाले मतदान के दृष्टिगत सभी पॉलिंग बूथों का दौरा करें और वहां सभी मूलभूत जरूरतों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल का पर्याप्त मात्रा में प्रबंध किया जाए तथा दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालना की जाए, इसके लिए संबंधित सिविल सर्जन सभी मतदान केन्द्रों पर मास्क तथा सैनिटाईजर की उचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के सफल आयोजन को लेकर पीठासीन अधिकारी व सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण इत्यादि की व्यवस्था की जाए, ईवीएम की भी रेंडेमाईजेशन करवाई जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी किसी भी उम्मीदवार व राजनैतिक दल चुनावी प्रचार की गतिविधियों में भाग न लें। अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

समय-समय पर औचक निरीक्षण के निर्देश

राज्य चुनाव आयुक्त ने ऑब्जर्वरों को भी निर्देश दिए कि वे उम्मीदवारों के चुनावी प्रचार से जुड़ी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें, कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने दें। वे उम्मीदवारों के कार्यालयों का भी समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहें। उन्होंने चुनावी खर्च पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। वीसी में उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिला में 4 नगर पालिकाओं के चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस अवसर पर ये सभी रहे उपस्थित

इस अवसर पर जनरल ऑब्जर्वर हरदीप सिंह (आईएएस), शिवचरण (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, रिटर्निंग अधिकारी तरावड़ी डा. आनंद कुमार शर्मा, रिटर्निंग अधिकारी निसिंग अदिति, रिटर्निंग अधिकारी असंध मनदीप कुमार, रिटर्निंग अधिकारी अभय सिंह जांगड़ा, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी सुमित सिहाग, नगराधीश मयंक भारद्वाज, डीआईओ महीपाल सीकरी सहित नगर पालिका सचिव उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल