इशिका ठाकुर, Karnal News:
19 जून 2022 को लाडवा में नगरपालिका के अध्यक्ष और पार्षदों के लिए चुनाव होने हैं। इन्हें शांतिपूर्ण ढंग से कराना प्रशासन का कर्तव्य है। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। इसके बावजूद लाडवा में आदर्श आचार संहिता खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।
आंखें मूंद कर बैठे हैं अधिकारी
यदि इस ओर नजर दौड़ाई जाए तो पाएंगे कि अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हैं। अधिकारियों की नाक के नीचे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। लाडवा में बिजली के खंभों पर अब भी होर्डिंग और बैनर लहरा रहे हैं या यूं कहें कि प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहे हैं। लाडवा नगरपालिका क्षेत्र से प्रधान पद और पार्षद पद के उम्मीदवारों ने मनमर्जी से पोस्टर और बैनर लगाए हैं। भले ही इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हो। बेशक किसी भी व्यक्ति को आने-जाने में दिक्कत ही क्यों न हो। उन्हें इस बात से कुछ भी लेना देना नहीं। बस उन्हें तो किसी भी हाल में चुनाव में जीत हासिल करनी है। इसके कारण होने ना तो नियम कानून की चिंता है और ना ही उनके खिलाफ कार्रवाई का डर।
शिकायत मिलती है तो करेंगे कार्रवाई: एसडीएम
इस संबंध में जब लाडवा एसडीएम विनीत कुमार से बात की तो उनका कहना था कि उनके संज्ञान में कोई शिकायत नहीं आई है। उन्हें किसी भी प्रकार की नियम उल्लंघन की शिकायत मिलती है तो निश्चित तौर पर ऐसे उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लाडवा एसडीएम विनीत कुमार ने मीडिया द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नगरपालिका कर्मचारियों को नियमों का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों के पोस्टर तथा बैनर हटाने के प्रभावी रूप से आदेश जारी किए। एसडीएम ने कहा कि निष्पक्ष रुप से चुनाव करवाना उनकी प्राथमिकता है तथा किसी भी कर्मचारी की ओर से बरती लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल