Karnal News आप पार्टी पर शिक्षा मंत्री ने किया व्यंग्य, कहा सुनीता केजरीवाल नाम हमारी जानकारी में नहीं, अन्ना हजारे के संस्कार इन्हें कारागार जाने से नहीं रोक पाए

0
204
Education Minister said that Sunita Kejriwal's name is not known
करनाल: करनाल के डॉक्टर मंगल सेन ऑडिटोरियम के सभागार में जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति की कॉन्फ्रेंस व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने ईडी की कार्रवाई कोर्ट के आदेशों पर हुई है कोर्ट सरकार से ऊपर इसलिए इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं होने चाहिए । सीमा त्रिखा ने भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए हुआ कि गीता पुत्र मोह में रची गई थी । इस धरती पर जब कृष्ण के समय में पुत्रमोह कामयाब नहीं हुआ तो आज के समय भी पुत्रमोह कामयाब नहीं होगा ।
आप पार्टी पर व्यंग्य कसते हुए सीमा त्रिखा ने कहा सुनीता केजरीवाल नाम हमारी जानकारी में नहीं है । अन्ना हजारे के संस्कार इन्हें कारागार जाने से नहीं रोक पाए । केजरीवाल पहले अपने संस्कारों को सेट कर ले उसके बाद बात करे । शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित  कार्यक्रम में पहुंची शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 22 जिलों में 11 दिन में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम किए जा रहे है । ये प्रोग्राम दिल से दिल तक का संवाद है । आज करनाल के SMC के प्रधान ओर उपप्रधान बैठक में शामिल हुए है जिनसे फीडबैक लिया जाएगा ।
कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी के बारे में सीमा त्रिखा ने कहा कि ईडी की कार्रवाई कोर्ट के आदेशों पर हुई है ।
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कई स्तर के सरकारी स्कूल है । सुविधाओं के लिए प्राइवेट स्कूल में बच्चे भेजने के लिए अभिभावको को ज्यादा खर्च तो करना होगा । उन्होंने कहा कि जो बच्चे एसी घरों से निकल कर एसी बस से एसी स्कूल में जाते है उन्हें फीस भी अधिक देनी ही पड़ेगी। जितना गुड खायेंगे उतना पैसा देना होगा ।
सरकारी स्कूलों की तरफ अभिभावको का आकर्षण बढ़ा है प्रदेश के कई जिलों में सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ी है । 2014 के बाद सरकारी स्कूलों के भवन बने है । कई बिल्डिंग बन चुकी है जिनका जल्द उद्घाटन होगा ।
इससे पहले बीआरसी धर्मपाल ने स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के गठन, उद्देश्यों व कार्य प्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। दीपक वर्मा ने स्टेन व अटल टिंकरिंग लैब के बारे में जानकारी दी।
इन्हें किया सम्मानित
शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर 11 एसएमसी, 30 स्टार टीचर, 14 स्टार मेन्टर्स और 15 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोंदर, रा.व.मा.वि. संगोहा, रा.माॅ.मा.वि. निगदू, रा.व.मा.वि. डाचर, पीएमश्री रा.व.मा.वि. गढ़ी बीरबल व असंध, रा.व.मा.वि. खेड़ी नरू, रा.क.मा.व.मा.वि. रेलवे रोड़ करनाल, रा.व.मा.वि. शेखपुरा सोहना, रा.प्रा.वि. मनोहर पुर की एसएमसी को सम्मानित किया। इसके अलावा जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें, शालिनी, प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार, यशपाल, वर्षा रानी, ज्योति, वनीता, अंजू रानी, रेखा रानी, दीपक कुमार, अश्विनी कुमार, राकेश कुमार, रामकुमार, अनीश कुमार, उर्मिला देवी, हंसराज, राजेश कुमार, विनोद कुमार, वीरेंद्र कुमार, दिलीप सिंह, प्रियंका, रूचि, प्रवीण कुमार, ऋषि कुमार, सुनील कुमार, सुरेंद्र कुमार, रेखा रानी, देवेंद्र, काजल, बलकार और सतीश शामिल हैं।
शिक्षा मंत्री ने स्टार मेन्टर्स के रूप में पूनम, सुमन बाला, रीतू बत्रा, कर्ण शर्मा, नीतू कांबोज, निशा, मीना रानी, अनूप, सुमन बाला, रेनू बाला, सुशीला आर्य और शोभा तथा मेधावी विद्यार्थी समरीन, देव सैनी, मोहित, मुस्कान, वंशिका, राहुल, उज्ज्वल अरोड़ा, एकता, पायल गर्ग, आशु, मंथन सिंगला, दिक्षीत वर्मा, लक्ष्य व अंशुल पूर्ण को सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता, एससीईआरटी के निदेशक सुनील बजाज, सहायक निदेशक कुलदीप मेहता, कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठकराल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, डीपीसी उर्वशी विज, उप जिला शिक्षा अधिकारी ज्योत्सना मिश्रा, बीईओ सतपाल बग्गा, राममूर्ति, रविंद्र, सीमा मदान, बलजीत, गुरनाम, बीआरसी धर्मपाल, जोगिंद्र सिंह, भाजपा नेत्री रजनी चुग तथा एसएमसी के प्रधान व उप प्रधान आदि मौजूद रहे।