पैसों के लेनदेन के चलते युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर

0
452
karnal News Due to the transaction of money young man climbed mobile tower

इशिका ठाकुर, करनाल :

करनाल के बड़ा गांव में रिंकू नामक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जैसे ही वह मोबाइल टावर के अंतिम छोर पर पहुंचा वहां से जोर-जोर के आवाज लगाने लगा जहां से गांव वालों ने उसको देखा। जैसे ही गांव वालों ने उसको देखा उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया और पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

गुस्से में आकर यह कदम उठाया

ग्रामीण ने बताया कि इस युवक का नाम रिंकू है और यह विवाहित युवक है। देखने से यह लग रहा है कि यह शराब के नशे में ऊपर चढ़ा है। वही बताया जा रहा है कि यह किसी व्यक्ति की कंबाइन पर ड्राइवर का काम करता था और उससे इसका पैसों का लेनदेन था जिसके चलते इतने गुस्से में आकर यह कदम उठाया और यह मोबाइल टावर पर चढ़ा गया।

मौके पर गांव वाले व पुलिस बल तैनात

वही मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें जैसे ही सूचना मिली हम मौके पर पहुंचे और पुलिस के आने के लगभग एक घंटे पहले से यह मोबाइल टावर पर चढ़ा हुआ था। पुलिस इससे बात कर रही है लेकिन यह नीचे उतरने को तैयार नहीं है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया है इस को नीचे उतारने का प्रयास किया जाएगा। वहीं इस के नीचे आने के बाद ही पता चलेगा कि यह ऊपर क्यों चढ़ा था।

ये भी पढ़ें : अलग-अलग तरह की शर्ट्स बदल देती है लुक, जानिये कैसे

ये भी पढ़ें :  बीतानी है गर्मी की छुट्टियां, हो जाएं तैयार, घूमने के लिए ये 5 स्थान

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.