करनाल: डीएवी पीजी कॉलेज के एन.एस.एस स्वंयसेवकों को श्रेष्ठ सेवा कार्यों रक्तदान शिविर लगाने, ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई अभियान चलाने, किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करने, पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण करने व नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर जन-जन को जागरुक करने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने मैरिट सर्टिफिकेट सौंपे जिन्हें प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को देकर सम्मानित किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने बताया कि हमारे नौ एनएसएस स्वयंसेवकों को कुरुक्षेत्र विश्वद्यिालय के कुलपति द्वारा श्रेष्ठसेवा प्रमाण पत्र दिए गए। प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि एनएसएस से विद्यार्थियों में देश के प्रति समर्पण व समाज सेवा की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों द्वारा जागरुकता के लिए किए गए कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रयासरत हैं कि हमारे विद्यार्थी मात्र शिक्षा ही ग्रहण न करें बल्कि समाज के जागरुक प्रहरी बनें। डॉ. आरपी सैनी ने सभी स्ंवयसेवकों को मिठाई खिलाकर उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एनएनएस प्रकोष्ठ के अधिकारी डॉ. बलराम शर्मा को प्राचार्य ने बधाई दी।