मुख्य हत्यारोपी पवन निकला डॉ राजीव का हत्यारा, कोर्ट ने दिया दोषी करार

0
431
Dr Rajeev Gupta's Killer Pawan will be Punished
Dr Rajeev Gupta's Killer Pawan will be Punished

इशिका ठाकुर, Karnal News: करनाल के मशहूर डॉक्टर राजीव गुप्ता की 2019 में तीन बाइक सवार युवकों ने उस वक्त गोली मार दी जब डॉक्टर राजीव गुप्ता रोजाना की तरह सराफा बाजार स्थित अपने क्लीनिक से आईटीआई चौक पर नवनिर्मित अस्पताल में जा रहे थे। गोली लगने से डॉ राजीव गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए उन्हीं के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कई घंटे चले इलाज के बाद भी डॉक्टरों की टीम उन्हें नहीं बचा पाई और डॉ राजीव गुप्ता ने दम तोड़ दिया।

समाज में काफी प्रतिष्ठ व्यक्ति

डॉ राजीव गुप्ता का निवास स्थान भी अस्पताल परिसर में ही बना हुआ है। डॉ राजीव गुप्ता शहर के जाने-माने व्यक्ति थे और उनका समाज में काफी रसूख था। डॉ राजीव गुप्ता आई एम ए करनाल के लंबे समय तक प्रधान भी रहे।

तीन आरोपियों को गिरफ्तार

उस वक्त डॉ राजीव गुप्ता की हत्या का मामला सुर्खियों में बन गया जिसके चलते करनाल पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और डॉ राजीव गुप्ता की हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में सामने आया कि बाइक पर सवार तीन युवकों में से बीच में बैठे युवक ने डॉ राजीव गुप्ता पर गोलियां चलाई जिसमें डॉ राजीव गुप्ता की मौत हो गई थी।

नौकरी से निकालने के कारण की हत्या

पुलिस ने कुछ घंटों बाद ही डॉ की हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी गांव पाढा के रहने वाले पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के मुख्य आरोपी पवन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि आरोपी कुछ समय पहले डॉ राजीव गुप्ता के अस्पताल में नौकरी करता था। जिसे किन्ही कारणों से डॉक्टर ने नौकरी से निकाल दिया। जिसकी रंजिश के चलते मुख्य आरोपी पवन ने डॉक्टर की दिनदहाड़े बीच बाजार गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमें डॉक्टर की मौत हो गई थी।

नफरत के चलते दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की दिया इंतजाम

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 2018 में जब उसे डॉक्टर ने नौकरी से निकाला तो उसे किसी भी अस्पताल के संचालक ने नौकरी पर नहीं रखा जिसको लेकर उसके मन में डॉक्टर के खिलाफ काफी नफरत थी और नफरत के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक देसी पिस्तौल का इंतजाम किया जिस की गोलियों से डॉक्टर को आरोपी ने मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब उसने डॉक्टर पर गोली चलाई तब वह मोटरसाइकिल पर अपने दोस्तों के साथ बीच में सवार था आरोपी का एक दोस्त मोटरसाइकिल चला रहा था और दूसरा उसके पीछे मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ था।

दोषी पवन को कोर्ट द्वारा सजा

अब इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर की अदालत में मामले की सुनवाई की गई जिसमें हत्यारोपी पवन कुमार को दोषी पाया गया तथा आरोपी पवन के साथी रमन व शिवकुमार को कोर्ट ने बरी कर दिया। हत्या के दोषी पवन को 27 मई को कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.