डबल डेकर प्राइवेट बस मे 80 सवारी की जंगह बिठा रखे थे करीब 300 लोग, घुटन की वजह से यात्री हुए बेहोश, अंबाला से बिहार जा रही थी डबल डेकर बस

0
133
Double decker bus passenger unconscious due to suffocation

करनाल: प्राइवेट बसों की मनमानी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां पर प्राइवेट बस चालक क्षमता से ज्यादा सवारियों को अपनी बस में बिठा लेते हैं जिसमें कहीं हादसे हो जाते हैं ऐसा ही एक ताजा मामला निकलकर करनाल से सामने आया है मामला बीती रात करीब 2:00 बजे का बताया जा रहा है जहां पर एक डबल डेकर बस 300 सवारी को बिठाकर अंबाला से बिहार और उत्तर प्रदेश जा रही थी। बस मे बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिले के यात्री उसमें सफर कर रहे थे।

मकतूर आलम ने बताया कि जब वह अंबाला से बस में बैठे थे तब उन्होंने विरोध किया था कि हमने पैसे पूरे दिए हैं लेकिन हम इतनी भीड़ में बस में नहीं जाएंगे लेकिन उनको डरा धमका कर बस में बैठा लिया गया। उन्होंने कहा कि एक सीट पर कई कई लोग बैठे थे और पूरे 300 लोग बस के अंदर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि एसी वाली बस थी लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने ऐसी बंद की हुई थी, और बस के अंदर सवारी ज्यादा होने के चलते वहां पर घबराहट पैदा हो गई जिसके चलते कहीं यात्री बेहोश हो गए और कहीं यात्रियों को उल्टियां शुरू हो गई। अम्बाला से बस करीब 60 से 70 किलोमीटर करनाल के तरावड़ी कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची थी जहां पर हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो सवारी ने चिल्लाना शुरू कर दिया और सवारियों ने ड्राइवर कों बस रोकने के लिए बोला लेकिन ड्राइवर बोल रहा था कि आगे कहीं ढाबे पर रोकूंगा, लेकिन सवारियों ने इकट्ठा होकर उन बस को रुकवा लिया।

जहां पर बस रोकी गई वहां पर एक मार्केट थी और मार्केट में एक व्यक्ति चौकीदारी कर रहा था तो उन्होंने वहां पर उनकी चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने तुरंत डायल 112 को कॉल की और वहां पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके चलते बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

यात्री अजय ने कहा यात्रियों को बस में एक दूसरे के ऊपर लेट आया हुआ था कहीं अंदर पर रखने के बीच चंगा नहीं थी वह खुद भी उसे दौरान बेहोश हो गया था जिसको अन्य सवारियों के द्वारा बाहर निकाल गया है। उन्होंने बताया कि इतनी ज्यादा सवारी होने के चलते बस का सोकर भी टूट गया था। उन्होंने कहा कि जब वह उनका विरोध करने लगे तब बस चालक और परिचालक के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक यात्री से ₹2000 टिकट के लिए हुए हैं उसके बावजूद भी उनको इतनी भीड़ में ले जाया जा रहा है लेकिन वह उनको जबरदस्ती धमकाकर बस में बिठा लिया।

आपको बता दे की प्राइवेट बस चालक ऐसे ही अपनी मनमानी करते हैं और कम सीटों वाली बस में ज्यादा सवारियों को बिठाकर मोटी वसूली करते हैं ऐसे ही कुछ इस बस चालक ने करने की सोची है, जानकारी के अनुसार यह बस लक्ष्य टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के द्वारा बुक की गई थी, भूख करते समय उनको यह बताया गया था कि यह डबल डेकर बस है और आप एक स्लीपर में दो लोग जाएंगे लेकिन जब बस में सवारियां बैठाने लगी तब वहां एक स्लीपर में दो की जगह 8 से 10 सवारियां बैठी ली और इसी की वजह से लोगों को उल्टियां शुरू हो गई और बेहोश होना शुरू हो गए।

तरावड़ी थाना पुलिस कर्मचारी शिवचरण जानकारी देते हुए बताया कि हमें डायल 112 के जरिए सूचना मिली थी हमने मौके पर आकर देखा तो यहां पर एक गाड़ी बस के साथ चल रही थी जो पुलिस को देखकर वहां से फरार हो गई वह दिल्ली नंबर की गाड़ी थी। वही बस के चालक और परिचालक भी मौके का फायदा उठाकर यहां से भाग निकले. पुलिस के द्वारा जब सवारियों को बाहर निकल गया तो यह 300 सवारी निकली और कुछ लोग बेहोशी की हालत में थे जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल थे। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।