प्रवीण वालिया, Karnal News:
हरियाणा शिरोमणि सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा है कि सिख समाज राष्ट्रीय एकता और आपसी समरसरता का समर्थक हैं। लेकिन यह समाज अपने गुरुओं, कौम पर शहीद होने वालों का अपमान सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हम किसी धर्म या किसी भी धर्म के गुरुओं के या उनके ग्रंथों के खिलाफ नहीं हैं। उन्होनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल को सिखों का सच्चा हितेषी बताया।
जो गुरुओं का सम्मान करेगा हम उसका साथ देंगे
उन्होंने कहा कि जो भी राजनीतिक दल सिख समुदाय का आदर करेगा उनका सम्मान करेगा। कौम के शहीदों का सम्मान करेगा हम उसके साथ हैं। हम अपनी कौम पर हमला करने वालों हरमिंदर साहिब पर हमला करने वालों के साथ नहीं हैं। वह आज धर्म रक्षक साहिब श्री गरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में पंथ सेवक बाबा सुक्खा सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित शहीदी दिवस समागम में बोल रहे थे।
इतिहास से अवगत करवाने की जरूरत
उन्होंने उपस्थित धर्मालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज नई पीढ़ी को सिख धर्म के गौरव शाली इतिहास से अवगत करवाने की जरूरत हैं। मां बाप अपने बच्चों को गुरुद्वारों में लेकर आए। गुरुवाणी का पाठ करवाएं उन्होंने कहा कि सिख युवा ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे समाज का अपसी भाई चारा खतरे में पड़ता हैं। सिख गुरुओं ने शांति और आपसी भाई चारे का संदेश दिया हैं।
सिरौपा भेंट कर सम्मानित किया
इससे पहले जत्थेदार दादूवाल का सिरोपा भेंट कर बाबा सुक्खा सिंह गुरु पर्व प्रबंधक कमेटी के प्रधान बरिंदर सिंह, महासचिव इंद्रपाल सिंह तथा अन्य ने सिरौपा भेंट कर सम्मनित किया। उनके साथ रोहतक से चरणजीत सिंह खुराना, परविंदर सिंह बोहड़श्याम, मलकीत सिंह गुरुप्रसाद सिंह फरीदाबाद को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा इंद्रापाल सिंह ने सासंद संजय भाटिया के पुत्र चांद भाटिया, मेयर रेनू बाला गुप्ता शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भूपिंदर सिंह असंध के साथ सभी गुरुद्वारों के प्रबंधन समिति के प्रधानों को भी सिरौपा भेंट कर सम्मानित किया। सुबह से ही गुरुद्वारे में दीवान सजाया गया।
अटूट लंगर व छबीलें लगाई
धर्मालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा। हजारों लोग गुरुग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेकने पहुंचे। यहां पर रागी ढाडी जत्थों ने गुरु की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर भाई भूपिंदर सिंह हजूरी रागी श्रीदरबार साहिब कीर्तनी जत्था, भाई लाल सिंह पटियाला वाले, ढाडी जत्था भाई गुरुदेव जी, प्रचारक भाई गुर सागर प्रीत सिंह जी, भाई अमृतपाल सिंह, भाई गुलाब सिंह सहित अन्य ने गुरु की महिमा का गुणगान किया। सुबह से ही अटूट लंगर बरता गया। यहां पर मीठे पानी की छबीलें लगाई लाई गई। करनाल में जगह जगह ठंडे पानी की छबीलें लगाई गईं।
इस अवसर पर मौजूद थे
इस अवसर पर गुरुपर्व कमेटी के प्रधान बरिंदर सिंह, महासचिव इंद्रपाल सिंह, हरजीत सिंह लाडी, वलविंदर सिंह, गुरुसेवक सिंह, जसविंदर सिंह बिल्ला, गगन मैहता, आदि मौजूद थे।