तूफान में भी दिव्यांगों का हौसला नहीं हुआ कम, पिछले 53 दिन से धरने पर बैठे हैं दिव्यांग

0
347
Karnal News Divyang's Protest Continues Even in the Storm
Karnal News Divyang's Protest Continues Even in the Storm

इशिका ठाकुर, Karnal News: करनाल जिला सचिवालय के सामने भीषण गर्मी, बरसात और आंधी तूफान में भी अपनी मागो को लेकर धरने पर बैठे दिव्यांगों का धरना आज 53वे दिन में प्रवेश कर चुका है,देर रात आई बरसात और तूफान में भी धरना स्थल पर बैठे दिव्यांगों का हौसला कम होने का नाम नही ले रहा है, गौरतलब है पिछले 53 दिनों से दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय के सामने धरना देकर बैठे हुए है।लेकिन अब तक सरकार की और से उनकी मांग को लेकर उनसे मिलने कोई नहीं पहुँचा है।

मांगे पूरी नहीं करेगी तो रहेगा धरना जारी

Karnal News Divyang's Protest Continues Even in the Storm
Karnal News Divyang’s Protest Continues Even in the Storm

जिला सचिवालय के सामने धरने पर बैठे दिव्यांग चरण सिंह ने कहा भीषण गर्मी, आंधी तूफान के बाद भी हम यहां धरने पर अपनी मांगो को लेकर डटे हुए हैं, उन्होंने कहा सरकार बहुत ही निर्दय हो चुकी है, सरकार ने जब दिव्यांग एक्ट पास कर दिया है, फिर भी सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है, जब तक सरकार दिव्यांग एक्ट लागू नहीं करेगी जब तक हमे कुछ नहीं मिलेगा, धरने पर बैठे दिव्यंगों ने कहा जब तक सरकार हमारी मागे पूरी नही करेगी तब तक उनका धरना इसी तरह से जारी रहेगा।

बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाएं

Karnal News Divyang's Protest Continues Even in the Storm
Karnal News Divyang’s Protest Continues Even in the Storm

गौरतलब है, सरकार ने 2018 में उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। जिसे आज तक पूरा नहीं किया, अगर धरने पर बैठे दिव्यांगों की मागों की बात करे तो, मुख्य रूप से बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाएं। 100-100 गज के प्लाट दिए जाए। डीसी रेट के तहत नौकरी दी जाए। अन्य मागों को लेकर प्रदेश के कई जिलों में दिव्यांगों का धरना प्रदर्शन पिछले कई दिनों से जारी है।

Karnal News Divyang's Protest Continues Even in the Storm
Karnal News Divyang’s Protest Continues Even in the Storm

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.