Karnal News कष्ट निवारण समिति बैठक में एक्शन मोड में दिखाई दिए मंत्री सुभाष सुधा, डिपो होल्डर का लाइसेंस रद्द करने के साथ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश

0
145
The corrupt person will be suspended with immediate effect
करनाल: निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने बुधवार के दिन करनाल कष्ट निवास समिति की मासिक बैठक लेने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया। आज 16 समस्याओं के एजेंडा को मीटिंग में रखा गया था जिसमें से 11 समस्याओं का मौके पर ही हल किया गया। कई समस्याओं को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन और जिला उपायुक्त को हल करने के लिए कहा है ताकि जांच करके उसका हल किया जा सके।
जिला कष्ट निवारण समिति में पहुंचे प्रदेश के निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि उनकी सरकार अल्पमत में नहीं है नयनपाल रावत से उनकी बात हुई है । सरकार से समर्थन वापस लेने की बात उनके संज्ञान में नहीं है। हम फिलहाल अल्पमत में नहीं है हमारे पास संख्या पूरी है।
वहीं किसानों के एक बार फिर से दिल्ली ऐलान करने के बाद सुभाष सुधा से जब सवाल किया गया तो सुधा ने किसान हमारे साथी है , किसानों को सरकार के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए।  केंद्र की टीम किसानों से बात कर चुकी है । किसानों को भी बातचीत की टेबल पर नजदीक आना चाहिए ।
 हरियाणा मांगे हिसाब पर उन्होंने बोलते हुए कहा  कि सीएम नायब सैनी कांग्रेस को हर जवाब देने को तैयार है लेकिन कांग्रेस को भी अपने दस साल के कार्यकाल हिसाब देना चाहिए । किस तरह से हुड्डा राज में भ्रष्टाचार हुआ नौकरियां बेची गई ।
हरियाणा में अग्निवीरो को दस प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा पर मंत्री ने कहा कि अग्निवीरो को हरियाणा सरकार बहुत कुछ देगी ।
सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश में जल्द अवैध कालोनियों को नियमित किया जाएगा और रजिस्ट्री की प्रोसेस आसान होगी । जल्द ही प्रदेश में रजिस्ट्रियों पर लगी रोक भी हट सकती है।  निकाय मंत्री ने कहा कि सड़को पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं पर लगाम लगाई जाएगी और ऐसे लोग जो गाड़िया भर कर पशु छोड़ जाते है उनके खिलाफ केस दर्ज करेगे ।
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में निकाय मंत्री सुभाष सुधा एक्शन मोड में दिखाई दिए । डिपो होल्डर के खिलाफ जांच को दबाए बैठे जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी को फटकार लगाई । डिपो होल्डर का लाइसेंस टर्मिनेट करने के निर्देश दिए । ग्रामीणों की तरफ से  डिपो होल्डर के खिलाफ शिकायत की गई थी ।
गांव संगोहा निवासी जसमेर सिंह ने बैठक में डिपो होल्डर हरि सिंह के खिलाफ की राशन वितरण में धांधली करने ओर तय मूल्य से अधिक भाव पर राशन देने की शिकायत की । इस मामले की जांच डीएफएससी अनिल कालरा ने कि जिसमें पाया गया कि डिपो होल्डर राशन वितरण में गड़बड़ी करता है और सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक रेट पर राशन देता है । जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने के बावजूद खाद्य आपूर्ति विभाग ने रिपोर्ट पर एक्शन नहीं लिया । निकाय मंत्री रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं होने से भड़क गए और खाद्य आपूर्ति अधिकारी अनिल कालरा पर फटकार लगाते हुए डिपो होल्डर को टर्मिनेट करने ओर उसके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवाने के निर्देश दिए ।
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में गांव कारसा के राजकुमार ने शिकायत दी कि उसके गांव में जो शराब का ठेका खुला है उसको हटाया जाए क्योंकि ठेके से गांव की महिलाओं को परेशानी होती है । शिकायत में आरोप लगाया गया कि ठेकेदार ने गुंडों की मदद से उसपर हमला करने का प्रयास भी किया । इस शिकायत पर जिला आबकारी अधिकारी ने अपना जवाब देते हुए बताया कि गांव में शराब का ठेका नियमो के अनुसार खुला है और ठेकेदार ने इसकी फीस भी सरकार को दी है । इस दौरान डीटीसी ने मंत्री सुभाष सुधा को मोबाइल में वीडियो  और एक एफिडेविट दिखाया जिससे स्पष्ट हुआ कि शिकायतकर्ता ने ठेकेदार से समझौता किया और इस समझौते के एवज में नकद रुपए भी लिए । वीडियो देखने के बाद मंत्री सुधा ने शिकायतकर्ता को झूठी शिकायत करने पर फटकार लगाई ।
इस मौके पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, उपायुक्त उत्तम सिंह, एसपी मोहित हांडा, मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय बठला, जिला भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र राणा, पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता,  जिला परिषद की चैयर पर्सन के प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा एडीसी अखिल पिलानी करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, निगम आयुक्त अभिषेक मीणा असंध के वीरेंद्र ढुल, घरौंडा के राजेश सोनी, सीटीएम शुभम, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, डीएसपी सोनू नरवाल तथा कष्ट निवारण समिति के सरकारी व गैरसरकारी सदस्य मौजूद रहे।