इंद्री: एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर ने इंद्री कोर्ट के अतिरिक्त भवन परिसर में कोर्ट के कर्मचारियों, अधिवक्ताओं के लिए पुस्तकालय का उद्घाटन किया। न्याय परिसर में पहुंचते ही बार एसोसिएशन के प्रधान रणवीर सिंह ढांडा की अध्यक्षता में वकीलों ने पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया उसके पश्चात सत्र न्यायाधीश ने रिबन काटकर पुस्तकालय का उद्घाटन किया व पुस्तकालय में रखी सभी किताबें व अन्य चीजों का बारीकी से अवलोकन किया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश,अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रामअवतार पारीक, न्यायाधीश मधुर बजाज, न्यायाधीश सुमित कुमार सैनी, वरिष्ठ अधिवक्ता बालकिशन शर्मा भी मौजूद रहे। बार एसोसिएशन के प्रधान रणवीर सिंह ढांडा ने बताया कि पुस्तकालय में पुस्तकों को जारी करने और लौटाने के लिए अत्याधुनिक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक से जोड़ा जाएगा। पुस्तकालय से वकीलों को काफी लाभ होगा ।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं को बताया की लाइब्रेरी से सभी को काफी फायदा मिलेगा इसमें हर प्रकार की कानून से संबंधित किताबें हैं । अधिवक्ता जितना भी ज्यादा से ज्यादा समय लगे लाइब्रेरी में स्टडी करें जनता को उचित न्याय दिलाने में सहयोग करें । अधिवक्ताओं ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सामने कुछ मांगे रखी जिस पर उन्होंने सहमति जताई ।इस अवसर पर: रणबीर ढांडा प्रधान, राजेश सैनी, सुमेर चंद मोहन,धर्मसिंह संधू, राजेश कम्बोज, गुरचरण अरोड़ा, राकेश, सतबीर, मनदीप सिंह राय, माईचन्द, समय सिंह, जितेंद्र शर्मा, नरेश चौहान, कर्मचंद शर्मा, बीरभान मेहता, सुभाष सैनी, प्रवीन बधरेन, सुखबीर सिंह, विशाल शर्मा, प्रवीन शर्मा, मनोज आदि मौजूद रहे।