डाचर की गली में जमा हुआ गंदा पानी, वर्षों से टूटी हुई है गली

0
242
Dirty Water Accumulated in Dachar's Street
Dirty Water Accumulated in Dachar's Street
इशिका ठाकुर, Karnal News:
निसिंग के गांव डाचर की धौला कुंआ वाली गली में गंदा पानी भरने के कारण मोहल्ला वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गंदे पानी से बीमारी का भय

मौहल्ला वासियों का कहना है कि उनके मौहल्ले की गली कई वर्षों से टूटी हुई है और गली में गंदे पानी की निकासी के लिए बनायी गई नालियों की भी सफाई नहीं की जा रही। जिस कारण नालियों का गंदा पानी पूरी गली में भरा रहता है। मुहल्लावासियों को गंदे पानी के कारण बदबू में सांस लेना भी दूभर हो गया है। गर्मी के मौसम में गली में जमा गंदे पानी के कारण बीमारी के फैलने का भय बना हुआ है।

मौहल्ले की गली का निर्माण करवाया 

Dirty Water Accumulated in Dachar's Street
Dirty Water Accumulated in Dachar’s Street

गली टूटी हुई होने के कारण नालियों का गंदा पानी उनके घरों तक फैल चुका है। घरों में आने जाने का रास्ता भी नहीं है। कई बार इस बारे में हल्का विधायक धर्मपाल गोंदर से भी बात कर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी इस समस्या से निजात नहीं दिलाया जा रहा है। गंदे पानी के कारण मच्छर पनपने लगे हैं। मोहल्ले में रह रहे सभी लोग इस समस्या से काफी परेशान हो चुके हैें। लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए मांग की है कि उनके मौहल्ले की गली का निर्माण करवाया जाए ताकि उन्हें इस समस्या से निजात मिल सके।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद