Karnal News: परिवर्तिनी एकादशी पर श्री खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

0
148
परिवर्तिनी एकादशी पर श्री खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
परिवर्तिनी एकादशी पर श्री खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
  • भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद ने भी परिवर्तिनी एकादशी पर श्री खाटू श्याम मंदिर में पहुंचकर टेका मत्था लिया आशीर्वाद

Shri Khatu Shyam Temple, (आज समाज),करनाल : पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में परिवर्तिनी एकादशी बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। एकादशी पर मंदिर व बाबा श्याम के स्वरूप को फूलों से सजाया और महकाया गया।

भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद ने भी एकादशी पर श्री खाटू श्याम मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका

शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं सुबह भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद ने भी परिवर्तिनी एकादशी पर श्री खाटू श्याम मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका और श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया।

एकादशी के उपलक्ष्य में कमेटी की ओर से मंदिर में कीर्तन का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर कीर्तन का आनंद उठाया। सुबह से लेकर प्रभु इच्छा तक श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा का गुणगान किया। कीर्तन के दौरान हुए गुणगान के माध्यम से श्रद्धालुओं को परिवर्तिनी एकादशी महत्व बताया गया। मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर पंडित दीपक पांडे ने बताया कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करने और व्रत करने से सभी पापों से मुक्ति मिलने के साथ ही मोक्ष की भी प्राप्ति होती है।

परिवर्तिनी एकादशी को जलझूलनी एकादशी भी कहा जाता है

परिवर्तिनी एकादशी का महत्व इसलिए भी खास माना जाता है। मान्यता यह भी कि इस तिथि पर भगवान विष्णु पाताललोक में चातुर्मास की योग निद्रा के दौरान करवट बदलते हैं। इसलिए इसे परिवर्तिनी एकादशी कहते हैं। परिवर्तिनी एकादशी को जलझूलनी एकादशी भी कहा जाता है। वहीं इस मौके पर मंदिर के मुख्य सेवक देसराज गुप्ता ने बताया कि हर एकादशी पर श्री खाटू श्याम मंदिर में भव्य कीर्तन का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाता है। मंदिर कमेटी की तरफ से श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की जाती है।

इस मौके पर मंदिर मुख्य सेवक देसराज गुप्ता, अनिल कुमार गर्ग, रामकरण गोयल, महेंद्र गुप्ता, विनोद गोयल, आकाश गुप्ता व विकास गुप्ता सहित आदि उपस्थित रहे।