करनाल: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है इसी के तहत कांग्रेस पार्टी के द्वारा हरियाणा में हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा की शुरुआत की गई है इस पदयात्रा की शुरुआत करनाल विधानसभा से शुरू की गई जिसमें दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने शिरकत की और इस यात्रा का शुभ आरंभ किया । यात्रा की शुरुआत करनाल की पुरानी सब्जी मंडी से हुई वहीं इसका समापन शहर से होते हुए महात्मा गांधी चौक पर होगा। इस अभियान की शुरुआत के दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे और यात्रा को शुरू करने से पहले दीपेंद्र हुड्डा व उदयभान ने हवन किया और हवन में आहुति डालने के बाद इस यात्रा की शुरुआत की गई।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारी पदयात्रा आज करनाल विधानसभा से शुरू हो रही है जो हरियाणा की सभी 90 विधानसभा जाएगी और जन-जन को इस यात्रा से जोड़ने का काम करेगी। आज वह इस यात्रा की शुरुआत के दौरान करनाल विधानसभा में 4 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा कर रहे हैं जहां पर उनके साथ हजारों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी इस पदयात्रा में शामिल हुए हैं।

दीपेंद्र हुड्डा ने बोलते हुए कहा कि जब उन्होंने संसद बनाकर शपथ ग्रहण की थी उसे दौरान उन्होंने संविधान की कॉपी लेकर शपथ ली थी कि वह जन-जन की आवाज संसद में बुलंद करने का काम करेंगे। उन्होंने यहां भी कहा कि जब सरकार का दोबारा कार्यकाल शुरू हुआ था तब इन्होंने 2 मिनट का मोन रखवाया था लेकिन वह किसी और के लिए रखा गया था आज हम शहीदों के लिए महात्मा गांधी चौक पर मौन भी रखेंगे।

दीपेंद्र हुड्डा ने बोलते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 80 दिन का समय ही बचा हुआ है लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी बदौलत हमने 5 सीट हासिल की है , कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है और हमें उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अच्छा जन समर्थन मिलेगा और कांग्रेस की सरकार हरियाणा में बनेगी,क्योंकि मौजूदा समय में कांग्रेस की स्थिति काफी अच्छी है और इस यात्रा से और भी ज्यादा अच्छा परिणाम निकल कर सामने आएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं जैसे हमने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की थी और उसको सफल बनाया था उसी तरीके से हम हर विधानसभा में हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा को लेकर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मैं पिछले लोकसभा चुनाव में हार गया था लेकिन लोगों ने मेरी हार को अपने जहन में रखा है जिसकी बदौलत 5 साल के बाद वहां की जनता ने मुझे खूब प्यार और समर्थन दिया है और भारी मतों से जीत हासिल की है। केवल रोहतक ही नहीं हमने हरियाणा में पांच लोकसभा सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने बोलते हुए कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं से भी आहवाहन करते हैं कि आज शुरू की गई यात्राओं को वह घर-घर तक लेकर जाएं और हरियाणा के एक-एक व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी दें ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकें पिछले 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की स्थिति को बहुत ही खराब कर दिया है। जिसके चलते अब लोग भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदलना चाहते हैं।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 48% से ज्यादा मत हरियाणा की जनता ने उनको दिया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारा रिजल्ट और भी ज्यादा अच्छा होगा। हमने हर वर्ग की लड़ाई लड़ने का काम किया है हमने सरकार की लाठियां खाने का काम किया है लेकिन हम हर तबके के साथ खड़े हुए हैं।

हमारी यात्रा का नाम हरियाणा मांगे हिसाब रखा गया है। हम पिछले 10 सालों का हिसाब सरकार से मांग रहे हैं। हमने अपनी इस यात्रा को लेकर लोगों से भी बातचीत की और पूछा था कि हमें सरकार से हिस्सा मांगना चाहिए या नहीं लोगों ने भी कहा कि सरकार से हिसाब जरूर मांगना चाहिए उसी के तहत हमने इस यात्रा को शुरू किया है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कह रही थी कि दुष्यंत चौटाला के घोटाला की जांच करेंगे तो वही दुष्यंत चौटाला कह रहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी के घोटाला की जांच करवाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ उसी का हिसाब हम मांग रहे हैं हरियाणा मांग रहा है।

भारतीय जनता पार्टी पर टैक्स करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में सिर्फ पोर्टल ही पोर्टल खुले हुए हैं, लेकिन उन लोगों का समाधान नहीं हो रहा लोगों को लाइनों में लगाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया हुआ है। कहीं स्मार्ट सिटी के नाम पर घोटाला हो रहा है कहीं कुछ हो रहा है करनाल को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया गया है करोड़ों रुपए का फंड यहां पर लगाया गया है लेकिन छोटी सी बरसात में भी यहां पर जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है। आज हम इसका भी हिसाब मांग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है जब चौटाला परिवार सत्ता में था उसे समय भी प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ा था एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लगातार गोलीकांड और फिरौती के मामले सामने आ रहे हैं हम आज इस पर भी हिसाब मांग रहे हैं हमारे साथ पूरा हरियाणा सरकार से हिसाब मांग रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार देने की बात करती है, लेकिन प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे वह दर -दर के ठोकरेखाने को मजबूर है। हमारी सरकार ने बेरोजगारी को खत्म करने के लिए काम किए थे लेकिन अभी युवक नौकरी के अभाव में भटक रहे हैं उसके लिए भी हरियाणा भाजपा से हिसाब मांग रहा है।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा की शुरुआत करनाल विधानसभा से की गई है। कांग्रेस पार्टी हरियाणा के लोगों के लिए पिछले 10 सालों का हिसाब सरकार से इस पदयात्रा के जरिए मांग रही है। हरियाणा में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है सरकार विफल है। युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा तो वहीं लोगों को पोर्टल के नाम पर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता इसमें भाग लेंगे जिस क्षेत्र में पदयात्रा जाएगी वहां नेता उसमें शामिल होंगे। कुछ नेता पदयात्रा में शामिल न होकर अपने क्षेत्र में लोगों से रूबरू होंगे और सरकार की खामियों के बारे में जन-जन को अवगत कराएंगे।