करनाल। भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली बुधवार को करनाल के अनमोल गार्डन में प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जहां पर वह कार्यकतार्ओं के बीच में समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं पूरे प्रदेश में कार्यकतार्ओं से मिल रहा हूं ताकि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ काम करें।
विधानसभा चुनाव विचार विमर्श भी किया जा रहा है बाकी एक बार फिर से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनावो के लिए तैयार किया जा रहा है ।
करनाल में आयोजित अभिनंदन समरोह में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली का कार्यकर्ता ने जोरदार स्वागत किया । इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए बडोली ने कहा कि दीपेंद्र ओर शैलजा की यात्रा पर भी कटाक्ष किया है उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद दीपेंद्र हुड्डा और कुमारी सांसद दोनों ही यात्रा पर निकल जाएंगे।
करनाल पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा कि कांग्रेस जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति करती है इसलिए कांग्रेस पार्टी जातीय जनगणना की बात कही गई है।
उन्होंने कांग्रेस पर समाज में जाति के नाम पर तोड़ने का आरोप लगाया भी लगाया है वही जब उनसे सवाल किया गया कि अनुराग ठाकुर के द्वारा राहुल गांधी से उनकी जाति पूछी गई है संसद में राहुल गांधी से उनकी जाति पूछने के सवाल पर बडोली ने कहा कि किसी व्यक्ति की जाति पूछना गलत नहीं है जाति पूछी जा सकती है ।
यह एक नॉर्मल बात है इसमें कोई बड़ी बात नही है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, जिला उपाध्यक्ष सुनील गोयल प्रवीण लाठर, संजय राणा, गुरबक्शीश लाडी, जिला महामंत्री सुनील गोयल, जयभगवान सीकरी, जिला प्रभारी प्रभारी भारत भूषण जुआल, स्वच्छ भारत से सुभाष चंद्र, चेयरपर्सन निर्मला बैरागी, निवर्तमान मेयर रेणु बाला गुप्ता, प्रोफेसर वीरेंद्र चौहान, पूर्व उद्योग मंत्री शशि पाल मेहता, पूर्व विधायक भगवान दास कबीर पंथी, बख्शीश सिंह, रमेश कश्यप, जिले राम शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री मीडिया कार्डिनेटर जगमोहन आनंद, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डा अशोक कुमार, मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, साहिल मदान, अमर ठक्कर , बिशन सिंह शेखावत, किसान नेता राजेंद्र आर्य दादूपुर, क्रिकेटर सुमित नरवाल, संतोष अत्रेजा, यशपाल ठाकुर, कृष्ण गर्ग, कृष्ण लाल तनेजा सहित अन्य कई वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.