Karnal News : नहर में नहाने गए तीन दोस्तों में 2 की हुई मौत,सोमवार को दूसरे युवक का मिला शव

0
130
Death of two friends who went to take bath in the canal

करनाल : नहर में नहाने गए तीन युवकों में से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक सुरक्षित बाहर निकल गया, दोनों युवक नहर की धारा में बह गए। युवक ने बाहर आकर शोर मचाया। जिसके बाद कुछ युवकों ने एक युवक के शव को खोज लिया। जबकि दूसरे का शव सोमवार को मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों के मुताबिक, नलीपार गांव का 30 वर्षीय विक्की और चुंडीपुर गांव का 35 वर्षीय सोम्मी अपने एक अन्य साथी के साथ रविवार को नहर में नहाने के लिए गए थे। नहाते समय नहर की तेज धारा में विक्की और सोम्मी बह गए। उनके अन्य साथी ने कड़ी मशक्कत के बाद खुद को बचा लिया और घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। मृतक सोम्मी के मौसेरे भाई सुरेंद्र ने बताया कि सोम्मी अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। सोम्मी के पास तीन छोटे बच्चे हैं और वह पलंबर का काम करता था। अब तीनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सोम्मी का शव रविवार की शाम को ही मिल गया था, लेकिन विक्की का शव आज मिला है। विक्की के भी तीन छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। शव परिजनों को सौंप दिए गए है। मामले की जांच की जा रही है।