इशिका ठाकुर, Karnal News:
नीलोखेड़ी में संदिग्ध हालात में मृत गोवंश मिलने से सनसनी फैल गई। प्रात: करीब 7 बजे पता लगा कि पोलिट्री एरिया में एक गाय मरी है। कुछ ही मिनटों मेंं अलग-2 स्थानों से खबर आई कि सांड़ भी मृत है।

जहर निगलने से हुई होगी मौत

सभी 5 गायों, 3 सांडों और एक बछड़े के मुंह से रक्त बहने के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी मौत कथित तौर पर जहरीला पदार्थ निगलने से हुई है। सबसे ज्यादा 6 गौवंश पोल्ट्री एरिया में मिले। जबकि स्टेशन एरिया, स्कूल एरिया और एसडीएमएन स्कूल के पास 1-1 गोवंश मिला। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में रोषजदा लोग एकत्रित होकर सरकार और पुलिस से आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। सीआईए-2 की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला।

बिसरा रिपोर्ट से होगी जांच

नपा चेयरपर्सन प्रतिनिधि सतनाम आहूजा, पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार, समाजसेवी पंकज शर्मा तथा निगरानी कमेटी के पूर्व प्रधान रुपिन्द्र मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। नपा कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से सभी मृत गोवंश को ट्राली में ले जाकर शहर से बाहर बने हड्डी रोड़ा स्थल पर ले गए। जहां पशु चिकित्सकों की टीम में शामिल डॉ. नरेश कुमार, डॉ. मनीष, डॉ. वीरेन्द्र कुमार और डॉ. राजेश कुमार ने सभी मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कर बिसरा जांच के लिए एफएसएल लैब में भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद सभी गोवंशों को दफना दिया।

शरारती तत्व की हो सकती है साजिश: मुक्ता भारती

गोवंश की हत्या से स्तब्ध तरावड़ी से आई साध्वी मुक्ता भारती ने कहा कि एक ही समय में 9 गोवंशों की हत्या होने से लोगों में भारी रोष व्याप्त है। यह अवश्य ही किसी शरारती तत्व की ओर से समाज का भाईचारा खराब करने की कोशिश की गई है।

उन्होंने कहा कि एक बच्चा यदि किसी गड्ढे में गिर जाता है तो सारा प्रशासन और सभी पार्टियों के राजेनता मीडिया सहित सहानुभूति के लिए जमा हो जाते हैं। लेकिन हिन्दुओं की सरकार होने के बावजूद हमारी संस्कृति की प्रतीक गौवंश की इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी किसी भी नेता या अधिकारी ने मौके पर आने की जहमत नहीं उठाई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाए।

पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच शुरू

पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सुबह गोवंश के शव मिलने की सूचना मिलने पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। सभी गौवंशों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को दफना दिया गया है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन