इशिका ठाकुर, Karnal News : करनाल में नहर में डूबने से एक प्रवीण नाम के युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ काम से लौट रहा था तभी दोस्तों का नहर में नहाने का कार्यक्रम बन जाता है। तभी प्रवीण नहर में छलांग लगाता है और नहर की गहराई ज़्यादा होने के कारण प्रवीण डूबने लगता है , लेकिन प्रवीण के साथ के दोस्त बचाने का प्रयास करते हैं पर किसी को तैरना नहीं आता जिसके चलते ये हादसा हो जाता है, प्रवीण का शव 2 दिन बाद नहर से मिलता है।
ये भी पढ़ें : विश्व बाल श्रम दिवस पर रैली के माध्यम से किया लोगों को जागरूक : सीजेएम जसबीर कौर
नहर पर नहाने से बचे
प्रवीण की पत्नी गर्भवती है और उसके 3 साल की एक बच्ची है जहाँ पत्नी अपने पति का इंतज़ार कर रही थी लेकिन घर पति नहीं उसकी लाश आती है। प्रशासन लोगों को लगातार समझाता है कि गर्मियों के दिनों में नहर पर नहाने से बचना चाहिए ताकि ऐसे हादसे ना हों पर लोग मानते नहीं है और हादसा हो जाता है और लोगों की जान तक चली जाती है।
ये भी पढ़ें : नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी गंगा राम पूनिया
ये भी पढ़ें : हकेवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आज से
ये भी पढ़ें : अचानक निगम कार्यालय पहुंच मेयर मदन चौहान ने जांची हाजिरी
Connect With Us: Twitter Facebook