प्रेमी के संग घर से निकली युवती का शव मिला, हंगामा

0
369
Dead Body of Girl Found
Dead Body of Girl Found

इशिका ठाकुर, Karnal News:
कुरुक्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते युवक के साथ घर से निकली नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुरुक्षेत्र के गांव डबखेड़ी से मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र अस्पताल में भेज दिया।

प्रेमी पर सख्त कार्रवाई की मांग

परिजनों ने हंगामा किया तो पुलिस शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले आई। यहां पर आज परिजनों ने आरोपी प्रेमी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग पर पोस्टमार्टम हाउस में रोष प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि युवक ने उनकी लड़की की हत्याकर उसके शव को नहर में फेंका है। परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हाथों में पोस्टर और फोटो लेकर हंगामा किया। इसके अलावा नारेबाजी भी की। कुरुक्षेत्र डीएसपी रामदत ने बताया कि गांव दुराला निवासी मुस्कान एक जुलाई की रात को गांव के जरनैल के साथ घर से चली गई थी।

तलाश के बावजूद नहीं मिली मुस्कान

Dead Body of Girl Found
Dead Body of Girl Found

परिजनों ने मुस्कान को तलाश करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली। सोमवार को गांव डबखेड़ी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मुस्कान का शव नहर से बरामद हुआ। आरोपी युवक जरनैल फोटोग्राफी का काम करता है। गांव दुराला में 20 जून को मुस्कान के चाचा के लड़के की शादी थी। जरनैल शादी में फोटोग्राफी करने के लिए आया था। शादी समारोह के दौरान मुस्कान व जरनैल एक दूसरे के संपर्क में आए। इसके चलते दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। 1 जुलाई को वह नाबालिग मुस्कान को बहला-फुसालाकर अपने साथ लेकर फारर हो गया। इसके चलते युवक पर युवती की हत्या का आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन