सोंकडा गांव की नहर में तैरता हुआ मिला एक व्यक्ति का शव

0
420
Dead Body of a Man Found Floating in Canal
Dead Body of a Man Found Floating in Canal
इशिका ठाकुर, Karnal News:
करनाल के सोंकडा गांव में नहर में एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश किसी 45 से 50 साल के व्यक्ति की थी। इस नहर में पानी पंजाब से अम्बाला, कुरुक्षेत्र होते हुए आता है, ऐसे में लग रहा है कि जिस व्यक्ति की लाश आई है वो पीछे किसी शहर से आई है। जैसे ही मनरेगा के लिए काम कर रही महिलाओं ने इस लाश को देखा उन्होंने करनाल पुलिस और गोताखोर को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला।

नहर से मिला शव 

Dead Body of a Man Found Floating in Canal
Dead Body of a Man Found Floating in Canal

गोताखोर प्रगट सिंह  ने बताया की मनरेगा के तहत कुछ महिलाएं काम कर रही थी जिन्होंने शव देखते उन्हें फोन करते हुए बताया कि यहां पर एक लाश मिली है जो कि  सरदार जी की लग रही है गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि हम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डायल 112 को फोन किया गया, प्रगट सिंह ने बताया कि जो शव नहर से मिला है वह लगभग 45 से 50 साल की उम्र के किसी सरदार का है जो कि लगभग 5 दिन पुराना लग रहा है, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और शव की तस्वीर अलग अलग थानों में पहुंचा दी है ताकि पता चल सके कि ये शव किस व्यक्ति का है और कहां से आया है।

स्थानीय लोगों ने की मदद 

Dead Body of a Man Found Floating in Canal
Dead Body of a Man Found Floating in Canal

जांच अधिकारी दया सिंह ने बताया कि हमारे पास 112 पर कॉल आई थी  कि  सोंकडा गांव नहर के पास एक लाश बहती हुई जा रही है जांच अधिकारी ने बोला कि मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस और कंट्रोल रूम में इस संबंध में सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर के किनारे लगाया और गोताखोर प्रगट सिंह के आने के बाद शव को बाहर निकाल लिया गया। शव की जांच करने पर शव के पास से कोई भी दस्तावेज पुलिस को नहीं मिला है जिससे शव की पहचान की जा सके नहीं, शव को  शव गृह में रखवा दिया गया है।